Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 2:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Y20 के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देवरिया से प्रतिभाग करने वाले युवाओं के चयन की प्रक्रिया पूरी

32 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया : हेल्थ वेलबीइंग एंड स्पोर्ट्स-एजेंडा फार यूथ की थीम पर प्रदेश की राजधानी में 24 मार्च 2023 को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं फ्यूचर ऑफ वर्क : इंडस्ट्री 4.0 इन्वेशन, 21st सेंचुरी स्किल थीम पर उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर में स्थित भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान कानपुर में Y20 के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनपद देवरिया से प्रतिभाग करने वाले युवाओं के चयन की प्रक्रिया आज पूर्ण कर ली गई।

जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा यह कार्यवाही पूर्ण की गई। गौरतलब है कि इस कार्य के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 05 मार्च को ही बैठक करके चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गए थे।

बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विनोद कुमार राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ सहित संत विनोबा पी0जी0 कालेज, बी0आर0डी0पी0जी0 कालेज एवं दीनानाथ पाण्डेय महिला महाविद्यालय देवरिया के प्राचार्य अथवा उनके प्रतिनिधियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए 14 मार्च तक कालेज स्तर पर निर्धारित विषयवस्तु के अनुरूप वाद-विवाद, भाषण, आलेखन, वाकाथन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करके महाविद्यालय स्तर पर प्रतिभागियों के चयन प्रक्रिया पूर्ण करके सूचना जिले स्तरीय स्क्रीनिंग हेतु उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था।

अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए प्रतिभागियों द्वारा उक्त थीम पर तैयार किये गए वीडिओ का भलीभांति अवलोकन करते हुए उनके विषयवस्तु, आत्मविश्वास के स्तर एवं प्रस्तुतिकरण को आधार मानते हुए दोनों कार्यक्रमों हेतु 2-2 प्रतिभागियों के चयन की प्रक्रिया को पूर्ण किया।

24 मार्च 2023 को Y20 के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में सुप्रिया बरनवाल एवं कार्तिकेय गुप्ता तो वहीं 06 अप्रैल 2023 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर में अंजली विश्वकर्मा एवं उत्कर्ष मिश्रा जनपद देवरिया का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिलाधिकारी देवरिया ने चयनित प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं व्यक्त की हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़