ठाकुर धर्म सिंह व्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। शेरगढ़ थाने में सुबह से करणी सेना व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें भगवान श्री राम और लक्ष्मण को पेड़ से बांधकर अंबेडकर के द्वारा मार लगाने का सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था। फोटो को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों में रोष व्याप्त हो गया।
इसको लेकर करणी सेना व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर आज शेरगढ़ थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपी शाका जाटव के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता राम कुमार तोमर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला था कि शेरगढ़ क्षेत्र का रहने वाला साका जाटव नाम के युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से फोटो वायरल की थी। वायरल फोटो में भगवान श्री राम और लक्ष्मण को रस्सी के जरिए पेड़ से बांध रखा था और अंबेडकर के हाथ में चाबुक था।
भगवान के इस अपमानित फोटो को देखकर करणी सेना व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों में भी रोष व्याप्त हो गया। जिसको लेकर शेरगढ़ थाने में आज तहरीर देकर फोटो वायरल करने वाले के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
राम तोमर कुंवर विष्णु सिंह राजपूत संगठन मंत्री करणी सेना भारत तोमर योगेश पाठक राम अवतार जी हेमंत जी लक्ष्मण विष्णु कैलाश राम ठाकुर मोनू ठाकुर हरिशंकर ठाकुर सज्जन पहलवान आकाश ठाकुर किशन तोमर भगवान सिंह रमेश ठाकुर देवेंद्र ठाकुर आकाश पंडित भीम सिसोदिया आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."