Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 10:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आखिर कब तक अवैध खनन माफिया द्वारा धरती का सीना चाक किया जाता रहेगा?

42 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

जालौन । थाना कदोरा क्षेत्र के अंतर्गत वर्मा नदी में अवैध बना कच्चा पुल बनाकर करोड़ों रुपए के राजस्व विभाग की चोरी कैसे हो रही हैं लेकिन जालौन के पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी तक दबंग बालू खनन माफिया गुड्डू सिंह व गुड्डू गुप्ता व अमित राय झांसी व सोनू व मौनू के गुर्गों आदि के अभी तक कोई शासन प्रशासन तथा किसी अन्य जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कठोर कार्यवाही नहीं हुई।

जैसा कि आप को ज्ञात होगा कि पिछले लगभग 15 से 20 दिन पूर्व से सैकड़ों समाचार पत्रों के माध्यम से खबरें जिला हमीरपुर एवं जिला जालौन की प्रकाशित हो रही हैं जिसमें स्पष्ट रूप से साक्ष्यों के साथ जिला अधिकारी हमीरपुर को भेजी जा चुकी साथ ही जिला अधिकारी जालौन को भी खबरें भेजी गई। लेकिन जिला अधिकारी हमीरपुर के द्वारा कार्यवाही की गई जिससे खनन माफियाओं द्वारा किए जा रहे कार्य में गिरावट देखने को मिली। लेकिन जनपद जालौन में लगातार खनन माफिया गुड्डू सिंह व अमित राय झांसी व गुड्डू गुप्ता व मौनू सौनू व कोमल यादव निवाड़ी आदि सक्रिय दिखाई दिए।

 

थाना कदौरा पुलिस के सामने से बालू के भरें ओवर लोडिंग गाडियां निकाल रही लेकिन पुलिस प्रशासन एवं उपजिलाधिकारी कालपी के दिशानिर्देशन में अभी तक कोई कार्यवाही की गई।

सूत्रों के अनुसार जानकारी दिनांक 21/02/2023 को मिलने पर लखनऊ से मीडिया टीम दिनांक 22/02/2023 को वर्मा नदी बेरी घाट पर नदी की बीच धारा से लगभग 7 पोकलैंड मशीन के माध्यम से अवैध तरीके से बिना शासन प्रशासन की अनुमति के बाबजूद धड़ल्ले से बालू खनन करते हुए पकड़ा गया लेकिन वीडियो ग्राफी होने के खनन माफियाओं में हलचल पैदा होने पर अपनी पोकलैंड मशीनों को लेकर भागने लगे। उसी दौरान घटना की जानकारी देने के लिए SDM कालपी को फोन किया गया लेकिन मीडिया के लोगो का SDM साहब ने फोन रिसीव नहीं किया। इससे यह प्रतीत होता हैं कि SDM साहब की जानकारी में अवैध कारोबार फलफूल रहा। यही कारण है कि दबंग खनन माफियाओं का वर्चस्व बना हुआ है। साथ ही खनन से मिलने वाला राजस्व से कमाई के जरिए करोड़ों रुपए अवैध धन अर्जित किया जा रहा है। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़