google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खास खबर

‘आमृत शू-शू घर’ ये किसका नाम सुझा रहे हैं अखिलेश यादव? आप खुद ही देख लीजिए इस वीडियो 👇 में

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

IMG_COM_20230103_1524_36_3381

IMG_COM_20230103_1524_36_3381

IMG_COM_20230125_1248_01_6843

IMG_COM_20230125_1248_01_6843

IMG-20230311-WA0000

IMG-20230311-WA0000

DOC-20230315-WA0001.-1(4465366760430)

DOC-20230315-WA0001.-1(4465366760430)

DOC-20230315-WA0001.-32(4466908217200)

DOC-20230315-WA0001.-32(4466908217200)

राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन (Mughal Garden) का नाम बदल कर अमृत उद्यान (Amrit Udyan) किये जाने पर विपक्षी दलों के नेता नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि इन्हें कई और जगहों के नाम बदले देने चाहिए। इसके साथ उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मुगल गार्डन का भाजपा (BJP) तय करेगी? उन्हें शर्म आनी चाहिए कि वो अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। अखिलेश यादव के वायरल वीडियो (Akhilesh Yadav Viral Video) पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

अखिलेश ने दिया ऐसा बयान

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ये मेरा नाम भी बदल सकते है. उन्होंने कहा कि ये भी हो सकता है कि हमारा नाम भी अमृत कर दिया जाए। उन्होंने आगे भड़कते हुए कहा,”कन्नौज में सपा सरकार में जो विकास हुआ है, उसका नाम भी अमृत मेडिकल कालेज, अमृत इंजीनियरिंग कॉलेज और अमृत शौचालय का नाम अमृत शुशु घर क्यों नहीं रख देते। यह बीजेपी की सोची समझी साजिश है कि आप महंगाई, बेरोजगारी पर न सवाल पूछ सको। आप अत्याचार पर सवाल न पूछ सको।”

 

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

@neerajdubey नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”सिर्फ नकारात्मक बातें फैलाने वाले इन जैसे नेताओं का भी नाम बदलना चाहिए।” @avasthi_krishan नाम के के यूजर ने कमेंट किया- आने वाले चुनाव का इंतजार कीजिए आपकी करतूतों के कारण आपको सही सजा जनता वोट की चोट से दे देगी। याद रखो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महोदय जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं इसीलिए सत्ता से बेदखल हों।

@GhisyawanY नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि यह वर्तमान सरकार का नाकारापन है, दूसरे के किए गए कामों का फीता कटना और दूसरों बनाए गए गार्डेन, स्टेशन, मार्ग, शहर का नाम बदलना। @akbairwa76 नाम के एक यूजर ने सपा पर कटाक्ष कर लिखा,”अपने वोट बैंक की खातिर ये देशद्रोहीयों और आतंकियों से भी हमदर्दी रखने वाली पार्टी हैं l जनता सबकुछ समझ रही है l” @Bidisha05684204 नाम के के यूजर ने लिखा कि देश मे अभी भी मुगल प्रेमी हैं।जरूरत है कि हर सनातनी ऐसे लोगों विरोध करे।

जानकारी के लिए बता दें कि मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर जयंत चौधरी और मायावती ने प्रतिक्रिया दी है, वहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि “राष्ट्रपति भवन भी नया बना दो, ये भी अंग्रेजों ने बनवाया था। बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा,”राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुग़ल गार्डेन का नाम बदलने से क्या देश व यहाँ के करोड़ों लोगों के दिन-प्रतिदिन की ज्वलन्त समस्यायें दूर हो जाएंगी। वरना फिर आम जनता इसे भी सरकार द्वारा अपनी कमियों व विफलताओं पर पर्दा डालने का प्रयास ही मानेगी।”

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: