दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
गोंडा: महिला पहलवानों के आरोप के बाद कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है। कई दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला एवं पुरुष पहलवान धरना दे रहे हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप पहलवानों ने लगाया है और इन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पहलवानों के आरोप पर कुश्ती संघ दोपहर 3 बजे खेल मंत्रालय को जवाब देगा। इसके बाद बृजभूषण सिंह गोंडा में शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फेंस करेंगे। इससे पहले पत्रकारों से बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मेरी अमित शाह से कोई बात नहीं हुई है। अगर मैं मुंह खोलूंगा तो सूनामी आ जाएगी। मैं किसी की दया से नहीं यहां बैठा हूं। मैं कुश्ती संघ का चुना हुआ अध्यक्ष हूं।
4 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मीडिया ने सवाल किया कि आपकी अमित शाह से बात हुई है, इस पर जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है। सांसद ने मीडिया से कहा कि आप लोग नंदिनी नगर में पहुंचे। वहां हरियाणा के 300 से ज्यादा खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। आप उनसे बात करिए उनका बयान लीजिए। उसके बाद नंदिनी नगर में ही बात होगी। आपको बता दें कि सांसद नंदिनी नगर कुश्ती प्रांगण में शाम 4:00 बजे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और रवि दहिया के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार देर शाम बैठक की थी। विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप लगने के बाद खेल मंत्रालय ने 18 जनवरी को कुश्ती महासंघ से जवाब मांगा था।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."