कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
हरदोई: 21वीं सदी के इस आधुनिक युग में हर कोई समय से आगे चलना चाहता है, लेकिन ऐसा संभव नहीं। वहीं, इस सदी में लोग तेजी से आगे बढ़ने के चक्कर में रिश्तों की मर्यादा को भी भूलने लगे हैं। इसी का नतीजा है कि आज कल शादी की उल्टी पुल्टी खबरें सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई से सामने आया है, जहां भाजपा नेता के शादीशुदा बेटा अपनी मुंहबोली बहन को लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी के दो बच्चे भी हैं। फिलहाल युवती के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हरदोई में रहने वाला आशीष शुक्ला के पिता बीजेपी के नगर मंहामंत्री हैं। बताया जा रहा है कि आशीष की उम्र 47 साल है और पहले ही उसकी शादी हो चुकी है। आशीष के दो बच्चे भी हैं। वहीं, बीते दिनों आशीष अपने ही पड़ोस में रहने वाली युवती को लेकर फरार हो गया। अशीष जिस युवती को लेकर फरार हुआ है वो भी सपा नेता की बेटी है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि दोनों के बीच भाई बहन जैसा रिश्ता था।
युवती के पिता और सपा नेता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि उनके पड़ोस में रहने वाला 47 वर्षीय आशीष शुक्ला दो बच्चों का पिता है। आशीष शुक्ला उर्फ राजू ने उनकी 26 बर्षीय बेटी को शादी का झांसा दिया और लेकर फरार हो गया। सपा नेता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब पुलिस फरार बीजेपी नेता आशीष शुक्ला और सपा नेता की बेटी की खोजबीन में जुटी है।
वहीं, इस घटना के बाद सोशल मीडिया में भाजपा और सपा नेताओं ने बवाल मचा रखा है। इस मामले में समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर पूछा गया है कि योगी सरकार अब अपने चरित्रहीन बीजेपी नेता को पार्टी से निष्कासित कर गिरफ्तार कराएगी या फिर आरोपी को माला पहनाकर उसको महिमामंडित करेगी। बीजेपी नेता के इस कृत्य से पार्टी की जहां किरकिरी हो रही है तो वहीं बीजेपी ने नगर महामंत्री को पार्टी से निकाले जाने और प्रकरण में कड़ी कार्रवाई कराने की बात कही है।
इस मामले में सपा कार्यकर्ताओं की ओर से सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के जरिए बीजेपी पर हमला किया गया है। सपा कार्यकर्ताओं की ओर से की गई पोस्ट में कहा गया है कि बीजेपी राज में बेटियां सुरक्षित नहीं।
हरदोई बीजेपी नगर महामंत्री आशीष शुक्ला उर्फ राजू अपनी पत्नी, 21 वर्षीय बेटे और 7 वर्षीय बेटी को बेसहारा छोड़ अपने मोहल्ले की बेटी समान मुंह बोली बहन को बहला-फुसलाकर भगा कर घर से फरार हो गया।