शाहजहांपुर

कमाल देखिए यूपी पुलिस का, 3 साल पहले मृत व्यक्ति का किया चलान और शांति भंग में भेज दिया नोटिस 

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

शाहजहांपुर: यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। इस बार शाहजहांपुर की पुलिस ने ऐसा काम किया है जिसकी वजह से लोगों के साथ-साथ अधिकारी भी हैरान है। दरअसल, तीन वर्ष पहले मर चुके व्यक्ति का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया है। बेटे के पास समन पहुंचने के बाद उसने अधिकारियों से शिकायत की है। 

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

पूरा मामला निगोही थाना क्षेत्र के गांव ढकिया तिवारी निवासी रमेश सिंह का खेत का विवाद हो गया था। उसने थाने में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने उसके प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करने के बजाय तीन वर्ष पहले मर चुके उसके पिता राधेश्याम सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई कर दी।  पुलिस ने रमेश सिंह, उसके चाचा रक्षपाल और पिता स्वर्गीय राधेश्याम सिंह पर शांतिभंग के तहत कार्रवाई कर दी। रमेश सिंह के पास जब समन पहुंचा तो वह हैरान रह गया। पीड़ित के मुताबिक, पुलिस ने बिना जांच किए उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई कर दी।

दरोगा बोले- गलती हो गई साहब

यह मामला अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद निगोही थाने में खलबली मच गई। एसपी सिटी संजय कुमार ने इंस्पेक्टर निगोही रवींद्र से जानकारी ली। इंस्पेक्टर ने दरोगा से जानकारी की तो उन्होंने कहा कि साहब गलती हो गई।

एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि रमेश सिंह के भाई सियाराम का चालान होना था, लेकिन उस पर राधेश्याम का नाम लिख गया। मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई। लापरवाही सामने आने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: