इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। तहसील क्षेत्र भाटपार रानी के जज वार्ड नंबर 3 के रहने वाले मरहूम पहलवान जो कि अपने समय में जिले के एक अच्छे पहलवान थे उनके बाद उनके बेटे साजिद अली अपने मकान में रहते हैं। उनका कहना है कि मेरे जमीन मे आने जाने के लिए ढाई फीट का रास्ता है जो बगल के लोगों द्वारा दबाव से तथा अन्य लोगों के द्वारा दबाव दिलवाकर कब्जा कराना चाहते हैं।
मोहम्मद साजिद अली ने बताया कि उनको तरह-तरह से परेशान कर रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं तथा अगर इसी तरह से मुझे परेशान करते रहे तो हमारे घर की महिलाएं और बच्चे सारे लोग डर से सहमे हुए हैं। प्रशासन हमारी मदद नहीं कर रही है। हम सारे लोग अपना घर छोड़कर चले जाएंगे तथा हमारा प्रशासनिक अधिकारियों से यह अनुरोध है कि हमारे साथ यह जुर्म होने से हमारी मदद करें तथा लोगों द्वारा हमारे ऊपर अत्याचार और हमारी जमीन लूटने से बचाएं। हमें गुंडों द्वारा मारने और घर छोड़ने पर मजबूर कर रहे लोगों को रोका जाए और हमें न्याय मिले।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."