इरफान अली की रिपोर्ट
बनकटा, देवरिया । आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा पर पाथ संस्था से नेशनल टीम के द्वारा भ्रमण किया गया । टीम के सदस्य प्राथमिक स्वास्थ्य बनकटा पर कालाजार और फाइलेरिया की ब्लॉक फाइल का बारीकी से निरीक्षण किया और प्रभारी Dr Om Prakash bhargwa से इन बीमारियों पर विस्तृत चर्चा किया । उसके बाद टीम ने जगदीशपुर गांव में जाकर भ्रमण किया वहां पर कालाजार ,दिमाग की बुखार से पीड़ित रोगी और फाइलेरिया के रोगियों से मिलकर उनके रहन-सहन और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया।
पाथ नेशनल टीम लीडर डॉ अमरेश, प्रोग्राम ऑफिसर डॉ धीरज किशोर पांडे,HR team ke सदस्य , डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर देश दीपक सिंह, बीसीपीएम अनामिका श्रीवास्तव ,हेल्थ इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."