विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा/औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा हाई स्कूल के छोटी फील्ड पर चल रहे सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को अरवल के कुर्था और हसपुरा के मुस्लिमाबाद के क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया। काफी रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से मुस्लिमाबाद की टीम जीत दर्ज कर कप हासिल कर ली।लोजपा(रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रकाश चंद्रा और मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष राकेश कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उसके बाद राष्ट्रगान गाकर मैच की शुरुआत किया गया।
टॉस जीतकर कुर्था की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 14 ओवर खेलकर 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाया। जवाब में उतरी मुस्लिमाबाद की टीम ने 13 ओवर में हीं 6 विकेट के नुकसान पर सौरभ लाला के छक्के से जीत को आसान कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब 46 रन बनाने वाले कुर्था के विवेक को मिला। वही मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार शानदार प्रदर्शन करने वालें मुस्लिमाबाद टीम के करण को एक एलइडी टीवी दिया गया। जिसने पूरे टूर्नामेंट में 5 विकेट लेने के साथ 74 रन भी बनाया। बेस्ट बेस्टमैन का अवार्ड मुस्लिमाबाद के अर्जुन व बेस्ट बॉलर का सलमान को मिला। बेस्ट फिल्डर सौरभ लाला को चुना गया। स्कोरिंग रोहित कुमार खत्री, अंपायर बबलू कुमार व दीपक कुमार, कमेंट्री मनोज कुमार, सरोज कुमार आशिफ इक़बाल और समीर को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डा. प्रकाश चन्द्रा ने विजेता और उपविजेता को कप देते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। सभी को नवबर्ष की शुभकामना देते हुए कहा की इस तरह के खेल का आयोजन से खिलाड़ियों के प्रतिभा में निखार आता है। संयोजक धर्मेंद्र कुमार लाला ने सभी अतिथियों को स्वागत व सम्मानित करते हुए विजेता टीम को 15 हजार और उपविजेता को 7 हजार नगद राशि दी।
जिला परिषद प्रतिनिधि मो. एकलाख खां, मुखिया चुन्नू शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार, डीडीओ राजेश कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष मनीष यादव, डा. अरविंद कुमार उर्फ साधु, पैक्स अध्यक्ष आशुतोष कुमार उर्फ साधु यादव, शहबाज मिन्हाज, पूर्व उपमुखिया रंजन कुमार, यूवा नेता राजू भारती, मिथिलेश यादव, संतोष पटेल, नीतीश कुमार, रवि पटेल, वार्ड सदस्य गुलबाज आलम, पूर्व कप्तान राजू गुप्ता आदि मौजूद रहें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."