आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों एवं पशुपालन विभाग के गौ संरक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में विकासखंडवार पशु चिकित्सा अधिकारियों से गौ संरक्षण केंद्र व गौशालाओं के बारे में गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में रोड पर घूम रहे गौवंशो को तत्काल पकड़वा कर उनको अस्थाई गौआश्रय केंद्र में संरक्षित करते हुए सहभागिता योजना के अंतर्गत जनपद में ज्यादा से ज्यादा गौवंशो को अस्थाई गो आश्रय केंद्र संरक्षित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जनपद के सभी गौशालाओं में संरक्षित गौ-वंशो के लिए ठंड से बचाव हेतु बोरा एवं अलाव का इस्तेमाल करें ताकि ठण्ड से गोवंश को कोई समस्या न होने पाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, डीसी एनआरएलएम नरेश बाबू सविता, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, अपर निदेशक पशुपालन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टीजे पांडेय, समस्त खंड विकास अधिकारी समस्त, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."