Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 2:27 am

डीएम ने किया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लिलापुर में निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण

62 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज अपराह्न बैतालपुर ब्लॉक स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लीलापुर में निर्माणाधीन आईटी लैब एवं फिटर लैब का निरीक्षण किया।

परियोजना का निर्माण 2.46 करोड रुपए की लागत से कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा किया जा रहा है। परियोजना का निर्माण जनवरी 2021 में प्रारंभ हुआ था और इसे जनवरी 2023 में पूर्ण करना था, किंतु, अभी तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ईंटों से शटरिंग और खराब वर्कमैनशिप पर असंतोष व्यक्त किया तथा निर्माण में प्रयुक्त ईंट को लैब जाँच हेतु भेजने का निर्देश दिया।

इस दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया के प्रधानाचार्य सोभनाथ, यूपीपीसीएल के सहायक अभियंता सतीश चंद्र श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."