ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
आगरा। नया साल मनाने के लिए आगरा में एक स्पा सेंटर अलग किस्म की तैयारी कर रहा था। स्पा सेंटर में विदेश से लड़कियों को बुलाया गया था। ताजगंज थाना पुलिस ने सोमवार को एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। देहव्यापार में लिप्त सात युवतियों सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने थाईलैंड और म्यांमार की 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। फतेहाबाद रोड स्थित अरीवा नाम के स्पा सेंटर में देहव्यापार रैकेट चलने की सूचना मिलने के बाद ताजगंज पुलिस ने छापा मारा।
उत्तर पूर्वी राज्यों की 2 युवतियां भी शामिल
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अर्चना सिंह ने बताया “कुल 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें सात युवतियां हैं। इनमें से थाईलैण्ड की 3, म्यांमार की 2 युवतियां और उत्तर पूर्वी राज्यों की 2 युवतियां शामिल हैं। विदेशी युवतियां टूरिस्ट वीजा पर आगरा आयीं थीं। पूछताछ में उन्होंने कबूला कि वह ज्यादा पैसे कमाने के लिए ऐसा कर रही थीं।”
“यह स्पा सेंटर पिछले 8 महीने से चल रहा था। देह व्यापार के जुर्म में सेंटर के संचालक अमित मिश्रा और उसके 3 साथी और 4 ग्राहक भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने रातभर पूछताछ के बाद सभी के खिलाफ थाना ताजगंज में देह व्यापार अधिनियम की धारा में FIR दर्ज कर लिया है।”
व्हाट्सएप पर भी चल रहा था देह व्यापार
पुलिस ने स्पा सेंटर से जुड़े लोगों से पूछताछ जिसमे पता चला कि विदेशी युवतियों को ठेके पर बुलाया जाता था। नए साल के लिए इन युवतियों की ज्यादा मांग थी। स्पा सेंटर के साथ ही देह व्यापार का मामला व्हाट्सएप पर भी चल रहा था। पुलिस को शक है कि अभी और भी लोग इस गलत धंधे में शामिल हो सकते हैं। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
ताजगंज, सदर थाना क्षेत्र समेत कई स्थानों पर खुलेआम स्पा सेंटर चल रहे हैं। यूनानी चिकित्सा अधिकारी ने बताया, “आगरा में कोई भी स्पा सेंटर का लाइसेंस हमारे यहां से इश्यू नहीं हुआ है। इसके बाद भी पुलिस बंद क्यों नहीं करा रही है।”
छह महीने में 4 देह व्यापार के मामले पकड़े
छह महीने में आगरा में पुलिस ने चार देह व्यापार के मामले पकड़े हैं। इनमें तीन स्पा सेंटर थे। बीते दिनों थाना छत्ता के अंतर्गत आस्था सिटी सेंटर में खुलेआम स्पा के नाम पर देह व्यापार करने के वीडियो और दलाल की बातचीत का ऑडियो सामने आया था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
बिना सेटिंग के कोई नहीं होता काम
नाम न छापने की शर्त पर इस काम से जुड़े एक युवक ने बताया की वो खुद का स्पा दूसरे जिले में चलाता है।आगरा में वो सिर्फ दूसरे स्पा सेंटर पर बैठकर व्यवस्थाएं देखता है और ग्राहक लाता है। यहां बिना सेटिंग के कोई काम नहीं होता है।
हाईटेक हो गए संचालक
दो साल पहले ताजगंज के एक मॉल में स्पा सेंटर में लड़कियों की कैटवाक और संचालक के पैसे तय करने का वीडियो सामने आया था। पुलिस ने छापा मारा तो वहां दो सेंटर बंद मिले थे। संचालक ने कुछ समय बीतने के बाद स्पा बंद कर हेयर ड्रेसिंग सैलून खोल लिया और वही देह व्यापार का धंधा नए तरीके से शुरू कर दिया।
वेबसाइट पर रजिस्टर करा देते हैं नंबर
सभी स्पा सेंटर अपने कांटेक्ट नंबर जस्ट डायल जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर्ड करवा देते हैं। स्कॉट सर्विस और स्पा लिखते ही गूगल पर तमाम नंबर सामने आ जाते हैं। दलाल ग्राहक को तय जगह बुलाते हैं और उनका आदमी दूर से देख कर चेक करता है। ग्राहक वाजिब होने पर उसे वहां से अड्डे तक लाने की जिम्मेदारी उसी की होती है। अड्डे पर ग्राहक को लड़कियां दिखा कर पैसे तय कर सर्विस दी जाती है।
नहीं पूरे होते कोई भी नियम
किसी भी स्पा सेंटर को चलाने के लिए पहले यूनानी चिकित्साधिकारी से लाइसेंस लेना होता है। मसाज करने वाले के पास यूनानी डिप्लोमा या डिग्री होना जरूरी होता है। जिस जगह मसाज हो वहां भरपूर रोशनी होनी चाहिए और मसाज की जगह पर एक फिजियोथेरेपिस्ट की उपस्थिति होनी चाहिए। क्रास जेंडर पर मसाज करने की यूपी में किसी को अनुमति नहीं है। पूर्व में हाईकोर्ट स्पा सेंटरों को अवैध मानकर बंद कराने के निर्देश दे चुका है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."