एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक

75 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट 

आजमगढ़ :  देश के करोड़ों बेसहारा, गरीबों,की आवाज आर्यावर्त महासभा के संस्थापक सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक ने बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से हुई सैकड़ों मौत के पिड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दिलाने और पूरी घटना की SIT द्वारा जांच करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया है। मृतक परिवारों से मिलने के लिए खुद चल कर बिहार गए और लोगों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

वापसी के दौरान आजमगढ़ जिले के बलरामपुर निकट ग्राम बद्दोपुर स्थित आर्यावर्त महासभा के प्रदेश मीड़िया प्रभारी व आजमगढ़ जनपद के वरिष्ठ पत्रकार जगदम्बा उपाध्याय के घर पर आयोजित श्री रामचरित मानस पाठ के समापन उपरांत प्रीतिभोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुए व प्रसाद ग्रहण किया। 

सैकड़ों ग्रामवासियों और समस्त आर्यावर्त महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top