सीमा शुक्ला की रिपोर्ट
इंदौर, इंदौर के सत्यसाईं चौराहे पर सोमवार को यातायात पुलिसकर्मी शिवसिंह चौहान ने सामने से आ रही कार को जैसे ही रोकने का इशारा किया, चालक ने अचानक कार की स्पीड बढ़ा दी। घबराकर चौहान ने कार का बोनट पकड़ लिया। करीब चार-पांच किलोमीटर तक कार के बोनट को पकड़कर शिवसिंह चौहान लटके रहे। इसके बाद भी चालक तेजगति से वाहन चलाता रहा। इसी बीच अन्य पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे रोकने का प्रयास किया।
आखिरकार लसूड़िया थाने के सामने पुलिस ने दो ट्रक खड़े कर कार रुकवाई और चालक केशव पुत्र योगेश उपाध्याय निवासी ग्वालियर को गिरफ्तार किया। लसूड़िया पुलिस ने आरोपित चालक पर मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपित के पास से लाइसेंसी बंदूक मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूबेदार सुरेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि चार से पांच किलोमीटर तक कार चालक आरक्षक शिवसिंह चौहान को बोनट पर लटकाकर ले गया था जिसके उनके हाथ छिल गए और फ्रेक्चर भी हुआ है। उनका मेडिकल करवाया गया है। आरोपित चालक पर लसूड़िया पुलिस ने शांति भंग करने, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
मेरी जान भी जा सकती थी – शिवसिंह चौहान
शिवसिंह चौहान ने बताया कि मेरी ड्यूटी क्यूआरटी टीम में सत्यसाईं चौराहे पर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक थी। चेकिंग के दौरान देवास नाका की तरफ से कार एमपी 07 एमबी 0099 का चालक मोबाइल पर बात करते हुए आ रहा था। मैंने रोका और चालान बनवाने के लिए कहा। इस पर चालक कहने लगा मैं नहीं बनवाऊंगा और अभद्र शब्द कहने लगा। तभी मैं गाड़ी रोकने के लिए सामने आया तो वह कार आगे बढ़ाने लगा। चालक कार तेज गति में चलाकर मेरे ऊपर चढ़ाने लगा तो मैंने बोनट पकड़ लिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."