दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कर्नलगंज/कटरा बाजार, गोण्डा। स्थानीय तहसील के अन्तर्गत थाना कटरा बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को घर से स्कूल जाने के लिए निकला छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी खोजबीन करने के बावजूद अभी तक लापता छात्र का कोई पता नहीं चल सका है। जिससे उक्त घटना के संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित पिता ने थाना कटरा बाजार में तहरीर दी है। वहीं लापता छात्र को चार दिन बीत जाने के बाद भी तलाशने में कटरा बाजार पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इसी के साथ ही परिजन बहुत हैरान परेशान हैं और उसकी खोजबीन में जुटे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम-खोदहरी पुरवा (भदैंया) से जुड़ी है। यहाँ के निवासी राजेश कुमार गोस्वामी का पुत्र मोहित कुमार गोस्वामी उम्र करीब 15 वर्ष बीते 09 दिसम्बर दिन शुक्रवार को सुबह 8 बजे घर से विद्यालय जाने के लिए निकला था जो रास्ते से लापता हो गया और तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक घर वापस नहीं पहुंचा है। बच्चे के गायब होने से परिजन काफी परेशान हैं व रो रोकर उनका बुरा हाल है। बहुत खोजबीन करने के बावजूद अभी तक लापता छात्र का कोई पता नहीं चल सका है। मामले की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना कटरा बाजार में पिता ने तहरीर दी है।
परिजनों ने उक्त गायब बच्चे के कहीं दिखाई पड़ने पर या इसके संबंध में कोई जानकारी होने पर मो० नं० 7525825778, 9450878713 पर सूचना दिये जाने की लोगों से अपील भी की है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."