मथुरा

इंदौर की अतिथि प्रोफेसर ने स्टूडेंट्स को स्किल इंडिया का समझाया मह्त्व

WhatsApp Image 2024-01-25 at 15.06.13_f6bb48e4
WhatsApp Image 2024-01-25 at 14.45.31_14e76505
IMG_COM_20240207_0941_45_1881

ठाकुर के के सिंह की रिपोर्ट

फरह, मथुरा। इंदौर स्थित सिम्बोयसिस विवि की अतिथि प्रोफेसर डॉ नेहा गुप्ता ने कहा कि देश इस लिए पीछे है कि यहां का युवा जॉब खोजने वाला है, उसे जॉब देने वाला बनना चाहिए।

डॉ गुप्ता दीनदयालधाम स्थित पंडित दीनदयाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित सेमिनार में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर मेड इन चाइना का ज्यादा ठप्पा लगा हुआ है यानी हम घरों में ज्यादातर चीजें ऐसी प्रयोग करते हैं जो चीन में बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन मेड इन इंडिया की वस्तुएँ विदेशों में छा जाएंगी, उसी दिन देश चीन और जापान से आगे निकल चुका होगा। यह सब काम देश का युवा कर सकता है। उन्होंने स्किल प्रोग्राम के तहत सिखाये जाने वाले कार्य भी छात्रों को बताये और उनको स्वयं का व्यवसाय अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर कालेज के प्रिन्सिपल हरेंद्र सारस्वत और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

IMG_COM_20240127_1419_14_6461

IMG_COM_20240127_1419_14_6461

IMG_COM_20240311_0718_25_9161

IMG_COM_20240311_0718_25_9161

IMG_COM_20240319_1925_13_8851

IMG_COM_20240319_1925_13_8851

इसके बाद फरह स्थित धन्वंतरि एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में भी उन्होंने एक सेमिनार में भाग लिया और स्नातक के छात्रों को स्किल इंडिया से परिचित कराते हुए इसे देश हित में अपनाने के लिए आग्रह किया ।

इस मौके पर कालेज सचिव प्रियंक सारस्वत, प्रभारी दिलीप शर्मा, लेक्चरर भरत गोयल, सूर्यांश, विवेक मिश्रा, रामचरण दीक्षित, वीरेंद्र, अनिल, सचिन, सविता, भोला, श्याम, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Tags

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Back to top button
Close
Close