Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:42 am

लेटेस्ट न्यूज़

घरवाली के रहते बाहरवाली को लेकर पहुंचा शादी करने, उसके बाद जो हुआ…वीडियो ? में देखिए

46 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रम्हदेव मिश्रा की रिपोर्ट 

छपरा : बिहार के छपरा में पति-पत्नी और वो के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। इस ड्रामे के गवाह गांव वाले भी बने। पुलिस भी बनी। बाहरवाली से बंधन में बंधने जा रहे शादीशुदा दूल्हे के परिजन भी बने। ये कहानी तेरी मोहब्बत और मेरी जवानी वाली है। इस कहानी में पारिवारिक जिंदगी में घुसा लव एंगल भी है। ये पूरा ड्रामा मंदिर में हुआ। जहां अग्नि के सात फेरे लेने की तैयारी में पति जैसे ही बैठा। घरवाली वहां पहुंच गई और फिर जो हुआ, उसे आप वीडियो में देख सकते हैं।

बाहरवाली का चक्कर

हुआ यूं, कि घरवाली को छोड़कर पति बाहरवाली से इश्क कर बैठा। इश्क की आग ऐसी लगी कि पहली पत्नी को बिना बताये बाहरवाली को मंदिर में बुला दिया। शादी की बेदी बन गई। बस फेरे लेने बाकी थे। अचानक पहली पत्नी को शादी की खबर पता चल गई। वो दौड़कर मंदिर में पहुंची। उसके बाद तू तू- मैं मैं से बात हाथापाई तक पहुंच गई।

मंदिर पहुंचा पति

मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला गांव की बताई जा रही है। जहां के रहने वाले राजेश्वर साह के 28 वर्षीय पुत्र पंकज साह की शादी सहाजितपुर थाना क्षेत्र के चकपीर गांव निवाली राम नरेश साह की पुत्री बबीता से हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के दो साल बाद ही बबीता देवी के बाल सफेद दिखने लगे। पति पंकज साह भड़क गया और बाहरवाली के चक्कर में फंस गया। पंकज साह ने बाहरवाली से शादी का मन बनाया। पूरी तैयारी कर ली। तब तक घरवाली को इस बात का पता चल गया। पंकज जैसे ही शादी के लिए योगी बाबा के मठ पहुंचा। घरवाली वहां पहुंचकर हंगामा करने लगी।

 

चर्चा में शादी

हंगामे के बाद वहां पुलिस पहुंच गई। पति वहां से फरार हो गया। नई वाली पत्नी चीख-चीखकर सफाई देने लगी। हंगामा इतना बढ़ा की योगी बाबा का मंदिर अखाड़े में तब्दील हो गया। सास-बहू आपस में भिड़ गए। पुलिस ने खूब समझाने की कोशिश की। बात अभी तक बनी नहीं है। वहीं, घरवाली और बाहरवाली के इस चक्कर में हुए हंगामे की पूरे इलाके में चर्चा होती रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़