आजमगढ़

मंदिर के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण हेतु दिया सहयोग राशि

IMG_COM_20240207_0941_45_1881
IMG_COM_20240401_0936_20_9021
IMG_COM_20240405_0410_12_2691

अभय तिवारी की रिपोर्ट 

आजमगढ़:- शहर के पश्चिम छोर पर बसे ग्राम लखनपुर स्थित भगवान श्री कृष्ण के मंदिर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले व शिक्षा के क्षेत्र में आजमगढ़ जनपद को एक नई दिशा व दशा प्रदान करने वाले बाबा बैजनाथ जी पी०जी० कॉलेज गोधपुर किशुनदासपुर आजमगढ़ के प्रबंधक श्री संजय कुमार राय भी शिरकत करने पहुंचे थे। प्रभु के पूजन उपरांत कार्यक्रम में मंदिर के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण के बात पर बाबा बैजनाथ जी पी०जी० कॉलेज के प्रबंधक श्री संजय राय ने ₹21000 की सहयोग राशि मंदिर के संरक्षक को प्रदान की। 

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

IMG_COM_20231210_2108_40_5351

IMG-20240404-WA1559

IMG-20240404-WA1559

बता दें कि लखमनपुर में स्थित श्री कृष्ण मंदिर कई वर्षों पुराना है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान संजय राय ने कहा कि हम सब प्रभु के ही पुत्र हैं और अगर हमारे आराध्य का मंदिर हम बच्चों के रहते भव्य नहीं रहेगा तो यह पिता के प्रति एक अपराध हो जाएगा। मुझे यहां आने का अवसर मिला और प्रभु के चरणों में मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अपने सामर्थ्य अनुसार इस दास से जो भी बन पड़ा इस दास ने अपने प्रभु के चरणों में समर्पित किया है और आगे भी करते रहेंगे। इस बात को लेकर वहां उपस्थित सम्मानित जन व ग्रामीणों में हर्ष का माहौल था। आपको बता दें कि संजय राय इस तरह के सहयोग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपने सामर्थ्य अनुसार वह लोगों की मदद करते हुए भी देखे जाते हैं।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कथाकार पंडित श्री गोविंद शास्त्री जी, श्री लाल बाबा, लखमनपुर गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उज्जवल पाठक, बसपा नेता अरुण पाठक ,आर्यावर्त महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक वेद पांडेय, संजय पांडेय ओ.के मिश्रा, लोकप्रिय मंच संचालक एंकर अभय तिवारी व आसपास क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Tags

samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Back to top button
Close
Close