Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 4:54 am

लेटेस्ट न्यूज़

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का काफिला हुआ दुर्घटना का शिकार, दरोगा, सीओ सहित 3 पुलिस कर्मी घायल

34 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र से गुजर रहे यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर एक वाहन के आ जाने से इमरजेंसी ब्रेक लगाई गई। इस दौरान काफिले की गाड़िया एक के बाद एक करके आपस में टकराती चली गई। हादसे में डिप्टी सीएम को कोई चोट नहीं लगी है वहीं गाड़ियों के आपस में टकराने से कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

जानकारी मुताबिक पूरा मामला तिलहर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 24 का है। जहां लखनऊ से रामपुर जा रहे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बाकी सब तो ठीक था लेकिन काफिले के सबसे पीछे चल रही सीओ और पुलिस की एक अन्य गाड़ी में ब्रेक लगने में देरी हो गई और यह दोनों गाड़ियां आपस में ऐसी टकराईं कि सीओ तिलहर बीएस वीर कुमार और अन्य 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इन सब में एक हेड कांस्टेबल नरेश कुमार की हालत गंभीर है।

PunjabKesariआपको बता दें कि कटरा और तिलहर के बीच में हाईवे किनारे खराब कार को देखकर डिप्टी सीएम के काफिले में आगे चल रही कार का ड्राइवर ठिठक गया। काफिले में शामिल गाड़ियों की स्पीड करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई। ऐसे में आगे चल रही कार के ड्राइवर के ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा होते होते टल गया। हालांकि जिस रूट से डिप्टी सीएम को निकलना हो और वहां कोई खराब वाहन सड़क किनारे खड़ा हो तो इसे लापरवाही ही कहा जाएगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़