ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा। उत्तर प्रदेश आबकारी आयुक्त महोदय के आदेश के अनुपालन में जनपद मथुरा में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, सयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा राजेशमणि त्रिपाठी, उप आबकारी आयुक्त आगरा प्रभार आगरा दिनेश सिंह व जिला आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चंद्र के निर्देश पर आबकारी टीम मथुरा द्वारा थाना छाता के अंतर्गत गिन्नी फिलामेंट के सामने स्थित दुकान के पीछे प्लॉट में दबिश दी गई ।
दबिश के दौरान 40 पौवे अवैध देसी शराब मस्ताना फॉर सेल इन हरियाणा बरामद हुई और एक अभियुक्त अनंतराम पुत्र भागीरथ निवासी झांसी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना छाता में आबकारी अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."