google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
काण्डीगढ़वाझारखंड

न कोई दंगा ना ही फसाद, संपन्न हुआ आस्था का महापर्व “छठ”

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा। एक ऐसा त्यौहार जो चार दिन चलता है, कोई दंगा नहीं होता, इंटरनेट कनेक्शन नहीं काटा जाता, किसी शांति समिति की बैठक कराने की जरुरत नहीं पड़ती, चंदे के नाम पर गुंडा गर्दी नहीं होती और जबरन उगाही भी नहीं ! शराब की दुकाने बंद रखने का नोटिस नहीं चिपकना पड़ता, मिठाई के नाम पर मिलावट नहीं परोसी जाती है! उंच – नीच का भेद नहीं होता, व्यक्ति-धर्म विशेष के जयकारे नहीं लगते, किसी से अनुदान और अनुकम्पा की अपेक्षा नहीं रहती है। राजा रंक एक कतार में खड़े होते है। समझ से परे रहने वाले मंत्रो का उच्चारण नहीं होता और दान दक्षिणा का रिवाज नहीं है।

प्रकृति के ऐसे महा पर्व छठ पूजा जो झारखंड राज्य सहित बिहार राज्य में और उत्तर प्रदेश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है आज सुबह अस्था्ताचलगामी सूर्य देव के अर्घ्य सुबह में देने के साथ ही छठ पर्व की समाप्ति हुई गढ़वा जिला के लगभग सभी प्रखंडों में ही नहीं पूरे पंचायत से लेकर के पूरे गांव में हर जगह पर किया गया छठ महापर्व।

इस शुभ अवसर पर कांडी पोखरा के बिचोबीच मे सूर्य मंदिर की स्थापना की जा रही है जो सभी ग्रामीण जनता के सहयोग से बनाया जा रहा है वहीं साथ में सतबहिनी झरना स्थल पर लाखों की संख्या में छठ महापर्व करने वाले व्रती आयें और छठ किए सतबहिनी पर्यटन स्थल पर सूर्य मंदिर की स्थापना की गई है जो बनकर पूर्ण रूप से तैयार है और वहीं रात्रि में जगह-जगह पर आर्केस्ट्रा और भक्ति जागरण भी हुआ रात्रि में सतबहिनी पर्यटन तीर्थ स्थल पर रात भर छठ व्रतियों ने भक्ति जागरण का लुत्फ उठाया।  सुबह में सूर्य उदय के साथ ही छठ व्रतियों ने अस्ताचल गामी को अर्घ्य दिया और अन्न –जल ग्रहण किया।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  निशुल्क मोतियाबिन्द चिकित्सा शिविर का आयोजन

चार दिनों तक चलने वाले छठ महा पर्व की समाप्ति आज सुबह अर्घ्य देने के साथ ही गढ़वा जिला में दानरो नदी पर छठ महापर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया साथ ही नगर बंशीधर में भी बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया कांडी पोखरा पर भी लाखों श्रद्धालुओं ने भाग लिया छठ पर्व किए।

123 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close