दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के शामली में रहने वाले अजीम मंसूरी अपनी शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करना चाहते हैं। बता दें कि अजीम मंसूरी की लंबाई 2.3 फुट है और वो अपनी शादी को लेकर कई बार राजनेताओं और सरकारी अधिकारियों से भी मिल चुके हैं। इसके अलावा मंसूरी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मिल चुके हैं और अपने लिए दुल्हन खोजने में मदद करने की गुहार लगाई थी।
कई सालों के इंतजार के बाद अज़ीम मंसूरी की इस साल नवंबर में शादी होने जा रही है। ऐसे में वो चाहते हैं कि उनकी शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हों। इसके लिए वो दिल्ली जाकर पीएम मोदी को आमंत्रित करेंगे।
मंसूरी का कहना है, “नवंबर में मेरी शादी होगी। मैं पीएम मोदी और सीएम योगी को अपनी शादी का निमंत्रण कार्ड दूंगा। मैं दिल्ली जाऊंगा और उन्हें आमंत्रित करूंगा।” बता दें कि मंसूरी पिछले कई सालों से दुल्हन की तलाश में थे। दरअसल उनके छोटे कद के चलते उन्हें दूल्हन नहीं मिल पा रही थी।
कक्षा 5 की पढ़ाई बीच में ही छोड़ने वाले मंसूरी ने कई सालों के संघर्ष के बाद हापुड़ से अपने लिए एक दुल्हन की खोज पूरी कर ली है। News18 की रिपोर्ट के मुताबिक मंसूरी ने मार्च 2021 में अपनी होने वाली दुल्हन से मिले थे। अजीम मंसूरी जिससे शादी कर रहे हैं, उसका नाम बुशरा है। बुशरा की लंबाई 3 फीट है और वो हापुड़ की रहने वाली है। दोनों की सगाई अप्रैल 2021 में हुई थी और दोनों ने फैसला किया था कि बुशरा के ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ही वे शादी करेंगे।
मंसूरी और बुशरा की शादी 7 नवंबर को होगी, और अजीम चाहते हैं कि उनकी शादी में प्रधानमंत्री और यूपी सीएम आएं। बता दें कि मंसूरी के पास अपने लिए एक विशेष शेरवानी और थ्री-पीस सूट है, जिसे वो अपनी शादी में पहनेंगे। मंसूरी एक कॉस्मेटिक की दुकान चलाते हैं और उसी से अपना खर्चा निकालते हैं। वह कैराना में रहने वाले एक परिवार में छह भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."