Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 2:24 pm

लेटेस्ट न्यूज़

गजब ; तीन पैरों वाला बच्चा जन्मा तो साथ आ गई किंवदंतियां; पढ़िए प्रकृति के इस कमाल को

50 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

शामली। जिले में एक नवजात बच्चे को देखकर सभी हैरान हैं और कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं। आमतौर पर सभी इंसानों में दो हाथ व पैर होते हैं, लेकिन यहां की महिला ने एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया है, जिसके तीन पैर हैं। 

इस बच्चे के जन्म की खबर इलाके में फैलते ही क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना गया है। बच्चे को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। वहीं मजदूरी करके गुजर करने वाले पिता इसे चमत्कार मान रहा है। उसे उम्मीद है कि तीन पैर वाले बच्चे के जन्म से मेरे दिन बदलेंगे।

शामली जिले में चौसाना क्षेत्र के गांव भडी भरतपुरी में तीन पैरों वाले बच्चे का जन्म हुआ है। बच्चे का जन्म घर पर ही सामान्य हालात में हुआ है। नवजात के जन्म से ही तीन पैर हैं। बच्चे का तीसरा पैर पूर्ण रूप से सक्रिय है। परिवार वालों का कहना है कि बच्चा सामान्य हालात में है। बच्चे का डाक्टरों से चेकअप भी कराया है।

दरअसल, सनव्वर के घर ही प्रसव के दौरान महिला ने बीती 20 अगस्त, 2022 बच्चे काे जन्म दिया। इस बच्चे के तीन पैर हैं। तीसरे पैर के साथ ही बच्चे का शौच मार्ग भी जुडा है। बच्चे का तीसरा पैर पूर्ण रूप से सक्रिय है।

स्वजन का कहना है कि बच्चा सामान्य हालात में है और सामान्य बच्चों की तरह क्रिया कर रहा है। स्वजन ने करनाल के चिकित्सक से बच्चे का डाक्टरी परीक्षण कराया, चिकित्सक ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। अल्ट्रासाउंड भी कराया गया जिसमें किसी तरह की कोई दिक्कतें सामने नहीं आई।

शामली जिले की थानाभवन सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डा. नवजीत बेदी का कहना है कि इस तरह के बच्चों का जीवन सामान्य रहता है। लेकिन शारीरिक बनावट के कारण कुछ समस्या आती है। 

भड़ी भरतपुरी निवासी सनव्वर के घर में पहले से तीन संतान हैं। जिनका पालन पोषण सनव्वर मेहनत मजदूरी करके करता है। सनव्वर का कहना है कि कुदरत की मेहर रही तो तीन पैर वाले बच्चे के जन्म से मेरे दिन बदलेंगे। चिकित्सक ने बच्चे का तीसरा पैर निकालने के लिए सर्जरी पर काफी खर्च बताया है, जिसे वह अभी वहन करने में असमर्थ है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़