चौकी में आई शिकायत करने युवती से सिपाही और उसके साथी ने मिलकर किया दुष्कर्म

68 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

कानपुर देहात,  शिकायत करने चौकी में आई युवती को बहलाकर सिपाही ने दुष्कर्म किया और उसके दोस्त ने भी उसकी अस्मत लूट ली। सिपाही ने शादी करने का झांसा देकर उसे चुप कराया और धमकाया। मामला संज्ञान में आने के बाद रसूलाबाद थाना पुलिस ने मंगलपुर थाने में तैनात आरोपित सिपाही और उसके दोस्त पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित सिपाही व युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

पीड़ित युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि इटावा के बकेवर निवासी सिपाही दिलीप कुमार तीन वर्ष पहले रसूलाबाद के तिस्ती चौकी में तैनात था। उसकी तैनाती के दौरान वह एक मामले में चौकी में शिकायत करने गई थी। चौकी में मिले सिपाही दिलीप कुमार ने बातचीत के बाद उसका मोबाइल नंबर ले लिया था और उससे बात करनी शुरू कर दी थी।

आरोप लगाया है कि कुछ दिनों के बाद सिपाही ने उसे बुलाया और उससे दुष्कर्म किया। उसने शिकायत करने की बात कही तो शादी कर लेने का वादा करते हुए उसे चुप करा दिया। कुछ दिनों बाद में सिपाही दिलीप के साथी  विशाल ने भी उससे दुष्कर्म किया। वह काफी रोयी और गिड़गिड़ाई लेकिन सिपाही शादी का झांसा देकर बरगलाता रहा। कुछ दिनों के बाद सिपाही दिलीप का तबादला हो गया तो वह शादी करने से मुकर गया। अधिक दबाव डाला तो उसे धमकाना शुरू कर दिया। 

मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद रसूलाबाद थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।रसूलाबाद पुलिस ने आरोपित सिपाही दिलीप कुमार और उसके दोस्त विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। सीओ रसूलाबाद आशापाल सिंह ने बताया कि आरोपित सिपाही समेत दो पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top