Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

“सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में सर्वाधिक प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु 83 और खाद्य आपूर्ति संबंधित 70 आवेदन आए

15 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कांडी पंचायत सचिवालय के प्रांगण में बुधवार को “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उदघाटन प्रमुख सतेंद्र कुमार पाण्डेय, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी अजय कुमार दास, जिला परिषद सदस्या सुषमा कुमारी, 20 सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय व पंचायत मुखिया विजय राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस कार्यक्रम में पंचायत के विभिन्न भागों से काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। लोगों की समस्या की सुनवाई हेतु अलग-अलग स्टाल लगाए गए थे, जिसमें वर्षों से लंबित समस्या का निदान किया गया।

मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 27 आवेदन लोगों ने दिया, स्वास्थ्य संबंधित 22 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया, जबकि 50 व्यक्तियों का स्वास्थ्य उपचार कर दवा दिया गया। वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन संबंधित 12 आवेदन पड़े, जबकि कृषि सहकारिता कल्याण विभाग के स्टॉल पर एक भी आवेदन नहीं पड़ा।

प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु 83, मनरेगा संबंधित 20 व खाद्य आपूर्ति संबंधित 70 आवेदन लोगों द्वारा दिया गया। श्रम कार्ड, आभा कार्ड संबंधित 50 लोगों को ऑनलाइन किया गया। वहीं मतदाता सूची में सुधार संबंधित मोबाइल आधार लिंक 20 व्यक्तियों का किया गया।

झारखंड सरकार के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम पंचायत के विभिन्न पंचायत भवनों पर किया जाएगा। सरकार की मंशा है कि “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों की कई वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया जाए।

कार्यक्रम में मनरेगा बीपीओ कमलेश कुमार, शिक्षा विभाग के बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद, पंचायत सचिव शाहिद अंसारी, प्रधान लिपिक रविंद्र पांडेय, प्रखंड समन्वयक उमंग पांडेय, श्रीकांत सिंह, सुमन कुमार, कनीय अभियंता योगेंद्र यादव, कृष्णा बारी, बाबू खान, मुन्ना ठाकुर, अनुज कुमार सहित सभी कर्मी व ग शामिल थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़