संवाददाता- विवेक चौबे
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी व जिला प्रभारी ब्रजेन्द्र कुमार पाठक ने मंगलवार को दौरा किया। साथ ही ब्राह्मण समाज को जागरूक करते हुए संगठित होने व संग़ठन का विस्तार करने हेतु आग्रह किया।
इस दौरान मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि हमलोग जिले के सभी प्रखंडों के गांव-गांव में पहुंच कर संग़ठन की मजबूती हेतु एकत्रित होने के लिए सभी ब्राम्हण समाज को आग्रह कर रहे हैं, जिससे हमारे समाज का उत्थान, विकास व कल्याण हो सके।
उन्होंने कहा कि मझिआंव व कांडी प्रखण्ड का दौरा कर सभी ब्राह्मण समाज को आगामी 16 अक्टूबर को गढ़वा स्थित तिवारी रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से भारी से भारी संख्या में ब्राह्मण समाज एकत्रित होकर उक्त बैठक को सफल बनाएं।
मौके पर प्रमोद तिवारी, रामलला दुबे, उपेन्द्र नारायण द्विवेदी, शशिरंजन दुबे, मनोज दुबे, रमेश चंद्र दुबे सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."