संवाददाता जगदंबा उपाध्याय
अतरौलिया आज़मगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आर.बी.एस.के. टीम द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लगाए जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के तहत पूरब पोखरा स्थित मदरसा बसीरतुल उलूम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में डॉ0 संतोष कुमार व स्टाफ नर्स श्रीमती किरन द्वारा विद्यालय के बच्चों के स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच की गई,बच्चो का वजन,लम्बाई के साथ ही उनको अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए उचित जीवन शैली अपनाए जाने की सलाह दी गई।
शिविर में विद्यालय के 50 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उनको खान-पान, शारीरिक व्यायाम व सुबह उठने के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चो को चिकित्सकों ने बताया कि हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारा खान-पान भी अच्छा होना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों को दैनिक व्यायाम की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में लगभग 50 बच्चों बच्चियों को उनके स्वास्थ्य को लेकर आवश्यक निर्देश और परामर्श दिए गए, तत्पश्चात चिकित्सकों ने बच्चों के दांत, स्कीन संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी और आवश्यक कालम का फार्म भरा गया जिसके माध्यम से बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड भी बनाया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक रज्जाक अंसारी ,अध्यापिका नेहा गुप्ता, मुमताज बानो, अब्दुल अजीज ,तमन्ना बानो, सना, आशिया ,मोहम्मद बेलाल आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."