google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खास खबरराष्ट्रीय
Trending

छात्राओं के नहाते हुए वीडियो बेचे गए !! ये मामला लंबी डोर में बंधा हुआ है; देखिए वीडियो ?

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

राकेश सूद और महिमा झा की रिपोर्ट 

चंडीगढ़।  यूनिवर्सिटी के छात्रावास में कई छात्राओं के नहाते समय बनाए गए अश्लील वीडियो के मामले में गहरी साजिश के संकेत मिल रहे हैं। वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर दियो की अगुआई में तीन महिला पुलिस अधिकारियों की एसआइटी गठित कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हिमाचल के रोहड़ू से पकड़े गए आरोपित सनी ने छात्रा को प्रेम के जाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो मांगा और इसके बाद अपने दोस्त रंकज वर्मा और एक अन्य युवक के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसके जरिये दूसरी छात्राओं के अश्लील वीडियो बनवाए।

वीडियो को बेचने की आशंका

पुलिस को आशंका है कि आरोपितों ने इन वीडियो को आगे बेचा। मामले के तार गुजरात और मुंबई से भी जुड़ रहे हैं। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित छात्रा, उसके ब्वायफ्रेंड सनी और रंकज वर्मा को खरड़ अदालत ने सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=87qZPRx4zww[/embedyt]

पुलिस ने अदालत को बताया कि तीनों आरोपितों के मोबाइल फोन पर गुजरात और मुंबई से भी कई काल्स आई हैं, जिसके बारे में तीनों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक अन्य शख्स भी शामिल है। उसकी तलाश की जा रही है। शनिवार दोपहर करीब तीन बजे हास्टल की सातवीं मंजिल पर एक छात्रा को बाथरूम में नहा रही दूसरी छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाते पकड़ा गया था। इसके बाद हड़कंप मच गया।

यूनिवर्सिटी छह दिन के लिए बंद

विद्यार्थियों के प्रदर्शन और आक्रोश को देखते हुए यूनिवर्सिटी को छह दिन के लिए बंद कर दिया गया है। यूनिवर्सिटी और उसके आसपास पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। सोमवार को तकरीबन सभी हास्टलों से विद्यार्थी अपने घरों को लौट गए। उन्हें बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए यूनिवर्सिटी की बसें लगाई गईं। कई विद्यार्थियों को लेने उनके अभिभावक भी पहुंचे हुए थे।

अदालत में दूसरे वीडियो की बात सामने आई

अब तक पुलिस का दावा था कि आरोपित छात्रा ने एक अपना ही वीडियो बनाया था, लेकिन कोर्ट में बताया गया कि छात्रा ने दो वीडियो बनाए थे। दूसरा वीडियो किसी और छात्रा का था। एडवोकेट संदीप शर्मा ने कहा कि दूसरी वीडियो में किसी का चेहरा नजर नहीं आ रहा और वह वायरल भी नहीं हुआ है। वकील ने कहा कि रंकज का इस मामले में कोई लेना देना नहीं है। जिस चौथे शख्स ने लड़की को ब्लैकमेल कर वीडियो बनवाए हैं उसने अपने आइपी एड्रेस पर रंकज की फोटो लगाई थी और रंकज बनकर युवती से चैटिंग कर रहा था। एफआइआर में पुलिस ने छह छात्राओं के अश्लील वीडियो बनने की बात लिखी है।

तीनों के मोबाइल फारेंसिक लैब भेजे

युवती सहित तीनों आरोपितों के मोबाइल फोन जांच के लिए फारेंसिक लैब भेजे गए हैं। पता चला है कि उन्होंने मोबाइल से कई वीडियो डिलीट किए हैं। पता चला है कि युवती अपने ब्वायफ्रैंड सनी को जो वीडियो भेजती थी, उसे वह किसी अन्य डिवाइस में स्टोर करता था। सनी से वह डिवाइस बरामद की जानी है।

ग‌र्ल्स हास्टल की दोनों वार्डन सस्पेंड

इस मामले में दोनों वार्डन को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि छात्राओं ने सबसे पहले ग‌र्ल्स हास्टल एलसी-3 की वार्डन सुनीता को सूचित किया था, लेकिन उन्होंने जांच कराने की जगह इसे दबाने के लिए छात्राओं पर दबाव बनाया। दूसरी वार्डन जसविंदर कौर ने कार्रवाई करने में समय लगाया और आलाधिकारियों को सूचना नहीं दी।

छात्राओं को मिल रही धमकी

अश्लील वीडियो के मामले में न्याय की मांग कर रही छात्राओं को वाट्सएप पर अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे संदेश आ रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल एक छात्रा को संदेश में धमकी दी गई है ‘मेरी दोस्त को जेल से निकलवाओ दो दिन में, वरना वेट एंड वाच। तुम्हारा वीडियो भी है मेरे पास। उसे वायरल कर देंगे।’ इस तरह के संदेश अन्य छात्राओं को भी आ रहे हैं। वहीं, विदेश के नंबरों से भी छात्राओं को फोन कर धमकाया जा रहा है।

शिमला से गिरफ्तार युवकों का आपराधिक रिकार्ड नहीं

शिमला से गिरफ्तार दोनों युवकों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। नौवीं तक पढ़े सन्नी मेहता के पिता बागवान हैं। वीडियो बनाकर छात्रा सन्नी को भेजती थी। वह किसी रिश्तेदार की बेकरी शाप में काम करता है, जहां उसे छह हजार रुपये मासिक मिलते हैं। उसके स्वजन बागवान हैं। सन्नी स्कूल के समय से ही आरोपित छात्रा के संपर्क में है। दूसरे युवक रंकज वर्मा ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी फोटो वायरल होने के बाद खुद पुलिस से संपर्क किया था। रंकज ने शिमला से ग्रेजुएशन की है। उसका परिवार खेतीबाड़ी करता है।

72 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close