Explore

Search

November 2, 2024 11:07 pm

कबूतरबाजी के मामले में दोषी पाए जाने पर दलेर मेंहदी गए दो साल के लिए जेल

5 Views

विकास कुमार की रिपोर्ट 

पटियाला पंजाब। पंजाबी गायक दलेर मेंहदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि, साल 2003 में दर्ज कबूतरबाजी (मानव तस्करी) के मामले में दलेर मेंहदी को दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी। इसी सजा को उन्होंने पटियाला सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट द्वारा दलेर मेंहदी की सजा बरकरार रखने बाद पुलिस ने लोकप्रिय सिंगर को गिरफ्तार कर लिया।

सिंगर दलेर मेंहदी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके पहले मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। इसके बाद उन्हें जेल भेजा जा सकता है। साल 2003 में दर्ज हुए कबूतरबाजी के मामले में सुनवाई के दौरान पटियाला सेशन कोर्ट ने दलेर मेंहदी की वह सजा बरकरार रखी जो उन्हें पहले सुनाई गई थी। गायक दलेर मेंहदी को पंजाब की पटियाला कोर्ट ने मानव तस्करी के एक मामले में दोषी करार दिया गया था।

आपको बता दें कि, दलेर मेंहदी पर अवैध तरीके से लोगों को विदेश ले जाने का आरोप था। जब मामला कोर्ट पहुंचा तो वह इन आरोपों को सही पाया गया और इस मामले में 15 साल बाद यानी 2018 में दो साल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि, अदालत ने उन्हें तुरंत बेल भी दे दी थी।

मेहंदी को 2003 में सदर पटियाला पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी के बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406, 420, 120 बी, 465, 468, 471 और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया था। पुलिस ने दलेर और अन्य के खिलाफ विदेश भेजने के बहाने लोगों से एक करोड़ रुपये एंठने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

कबूतरबाजी के मामले में दलेर मेंहदी पर आरोप थे कि वह लोगों को अपना क्रू मेंबर बताकर विदेश ले जाते थे। इसके लिए इन लोगों से पैसे लिये जाते थे। शिकायतकर्ता बख्शीश सिंह ने आरोप लगाया था कि न तो उन्हें काम के लिए विदेश भेजा गया और न ही आरोपियों ने उनका पैसा वापस किया। इसके बाद पंजाब पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1998- 99 के दौरान दलेर और इनके भाई शमशेर सिंह ने 10 लोगों को अवैध तरीके से विदेश भिजवाया था। इस मामले में साल 2003 में बख्शीश सिंह नाम के शख्स ने दलेर मेंहदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद बताया जा रहा है कि दलेर मेंहदी को पटियाला सेंट्रल जेल भेजा जा सकता है, जहां नवजोत सिंह सिद्धू रोड रेज मामले में पहले से एक साल का कठोर कारावास काट रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."