Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 4:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष बैठक का आयोजन

32 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के मध्य विद्यालय देवदीह में गुरुवार को आजादी अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधि, शिक्षक व ग्रामीण शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय उर्फ विकास उपाध्याय थे। पंचायत सेवक संजीव ठाकुर ने कार्यक्रम की रूप रेखा व उसके कार्य से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को पंचायत सचिवालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में पंचायत के सभी ब्यक्ति भाग ले सकते हैं, जिसमे कोई भी ब्यक्ति किसी योजना को लेकर आवेदन दे सकते हैं।

मुख्य अतिथि 20 सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह अमृत महोत्सव पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। 14 जुलाई को आप सभी पंचायत सचिवालय में आकर अपना अपना आवेदन दे सकते है वह किसी भी विभाग से क्यों न जुड़ा हो।लोगों को जिला परिषद प्रतिनिधि सुजीत रजक, मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर बच्चों के बीच साईकिल रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें एक दर्जन छात्र व छात्राओं ने भाग लिए।जनप्रतिनिधियों ने रैली में भाग लेने वाले बच्चों को रवाना किया। लोगों को जागरूक करने के लिए बच्चे कई तरह के स्लोगन बोलते जा रहे थे। आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे,गैया बकरियां चरती जाए, मुनिया बेटी पढ़ती जाए।

मौके पर पूर्व मुखिया जयकिशुन राम, वार्ड पार्षद लालती देवी, विमली देवी, सबिता देबी, संजय राम, संजय पाण्डेय, हेडमास्टर श्रीकांत पाण्डेय, ग्रामीण मनोज कुमार पाठक, अलीमुद्दीन अंसारी, राजेन्द्र पाठक, शिव पासवान, अरविंद कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़