अपनी हार पर तिलमिलाए गुड्डू जमाली ने पढ़िए क्या से क्या कह कह डाला ?

60 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

यूपी की आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार दिनेश लाल यादव ने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 8 हजार से अधिक वोटों से हराया है। इस जीत को लेकर समाजवादी पार्टी ने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की जीत में बसपा का काफी योगदान रहा। वहीं खुद को डमी और बसपा को भाजपा की बी टीम कहे जाने पर आजमगढ़ से बसपा प्रत्याशी रहे गुड्डू जमाली ने सपा पर जमकर हल्ला बोला है।

बसपा नेता गुड्डू जमाली ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, “ये हमको डमी कहते हैं, शर्म नहीं आती इन्हें, ये हमको बी टीम बताते हैं। जब ये सरकार में थे, तो अखिलेश यादव के पिता जी मुलायम सिंह यादव आजमगढ़ से लड़ रहे थे। वो उस वक्त सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। उस वक्त अगर सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल नहीं हुआ होता तो भी हार कर जाते यहां से, यही हकीकत है।”

गुड्डू जमाली ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “उनके घर में ही लोग भाजपा का प्रचार कर रहे हैं, ये अपना परिवार, समाज संभाल नहीं पा रहे हैं और हमें हिदायत दे रहे हैं।”

गुड्डू जमाली ने दावा किया अगले लोकसभा चुनाव में उनकी जीत होगी। उन्होंने कहा कि अगर मैं जिंदा रहा तो 2024 के लोकसभा चुनाव में अभी एक साल का वक्त है, मैं गांव-गांव, एक-एक गली जाकर लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव जीतूंगा। सपा वालों को गलतफहमी है कि फौज लेकर आ जाएंगे और हेलीकॉप्टर से उतरेंगे तो सब बदल जाएगा।

उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, “ये लोग अपने समाज को क्यों नहीं देखते, जहां कोई और बिरादरी नहीं है, वहां दिनेश लाल यादव जी को कैसे वोट मिला है। इस चुनाव अल्पसंख्यकों ने सपा को दुत्कार दिया है। उनके असली चेहरे को अल्पसंख्यकों ने पहचाना है। ये लोग घमंड में चूर थे। लेकिन उन्हें नहीं पता कि ये जनता है, उसे दो ही मिनट लगते हैं सम्मान देने में और औकात बताने में लगते हैं।”

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top