दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
यूपी में आज गुरुवार को आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव की वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई है। आजमगढ़ में 13 तो रामपुर में 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। दोनों जगहों पर करीब 35 लाख वोटर इन प्रत्याशियों के लिए वोट डाल रहे हैं। कुल 3,809 बूथ बनाए गए हैं। आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और रामपुर में आजम खान के इस्तीफे के बाद यह दोनों सीटें खाली हुईं थीं।
उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी माहौल में काफी हलचल है। दोनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है, लेकिन आजमगढ़ में बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली की एंट्री ने यहां मुकाबला और दिलचस्प बना दिया है।
रामपुर आजमगढ़ कुल
मतदाता 17,06,590 18,38,930 35,45,520
पुरुष 9,07,093 9,70,935 18,78,028
महिला 7,99,306 8,67,968 16,67,274
थर्ड जेंडर 191 27 218
पोलिंग स्टेशन 2,058 2,176 4,234
पोलिंग सेंटर 1,123 1,149 2,272
23 जून को हो रहे आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दावा किया है कि उनके उम्मीदवार की जीत पक्की है क्योंकि यहां उन्हें सभी धर्मों का समर्थन मिल रहा है।
मायावती ने एक ट्वीट कर गुड्डू जमाली की जीत का दावा करते हुए कहा कि जो समर्थन लोगों से मिल रहा है वह काफी उत्साहवर्धक है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि विरोधियों के हथकंडों से दूर रहकर यह जन समर्थन वोट में भी जरूर बदलेगा।
आजमगढ़ लोकसभा सीट में मेंहनगर, आजमगढ़ सदर, मुबारकपुर, सगड़ी और गोपालपुर विधानसभा सीटें आती हैं। मेंहनगर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। यहां एक लाख से ज्यादा दलित वोटर हैं। इसके अलावा 70 हजार से ज्यादा यादव वोटर भी हैं। राजभर और चौहान मतदाताओं की संख्या भी 35 हजार से अधिक है। इस सीट पर मुस्लिम वोटरों की संख्या भी 20 हजार से ज्यादा है। आजमगढ़ सदर सीट पर सबसे ज्यादा 75 हजार से अधिक यादव वोटर हैं। दलित और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या भी 60 हजार के करीब है।
दूसरे ट्वीट में बसपा प्रमुख ने कहा कि लोकल व दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों का हमेशा मददगार होने की वजह से बीएसपी उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की लोकप्रियता विरोधियों से काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि जमाली की इस लोकप्रियता का चुनाव परिणाम पर अच्छा असर पड़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही उन्होंने वोटर्स से मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की भी अपील की।
उनके इन ट्वीट्स पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। अग्रसेन गौतम नाम के एक यूजर ने उनके पोस्ट पर कहा, “बस आप इसी तरह महल से बाहर मत निकलना, तीसरा स्थान पक्का है बहन जी।”
बसपा प्रमुख ने बीजेपी और सपा को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी यहां जीतकर एक तीर सो दो शिकार करेगी। उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी को हराकर अग्निपथ जैसी जनविरोधी योजनाओं और बुलडोजर वाली अहंकारी कार्यशैली के लिए सबक सिखाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सपा को हराकर उसकी अंदरूनी रूप से बीजेपी से मिलीभगत की भी सजा देगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."