भाजपा विधायक के घर पर युवकों ने ‘अग्निपथ’ के विरोध में किया प्रदर्शन

81 पाठकों ने अब तक पढा

राजा कुमार साह की रिपोर्ट

पताही। चिरैया विधानसभा के भाजपा विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के अवासर बखरी वं भाजपा कार्यालय पर सैकड़ो युवकों ने केंद्र सरकार के द्वार सेना बहाली में नए नियम अग्निपथ को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। युवको ने थाना चौक पर टायर जला कर सड़क को घण्टो अवरुद्ध कर दिया। साथ ही युवाओं ने बाजार बंद करवकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे युवको ने क्षेत्र में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों को बंद करा दिया।

प्रदर्शन कर रहे युवक चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता के आवास बखरी पर पहुँचे व भाजपा कार्यालय में जमकर हंगामा एवं प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।

युवको ने केंद्र सरकार से अग्निपथ को वापस लेने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष अनुज कुमार अपने दल बल के साथ पहुँच प्रदर्शन कर रहे युवको को समझा बुझा कर शांत कराया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top