google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0  
पूर्वी चंपारणबिहारमोतिहारी

परिणय बंधन में बंधने जा रहे हैं युवा पत्रकार, वीडियो एडिटर (समाचार दर्पण 24) राजा कुमार साह

समाचार दर्पण ब्यूरो रिपोर्ट 

मोतिहारी: पताही प्रखंड के युवा पत्रकार राजा कुमार साह का विवाह 27 फरवरी 2023 को है, लेकिन हल्दी का रस्म आज पूर्ण विधि-विधान से संपन्न हुआ। इस मौके पर घर के सभी परिजन और रिश्तेदारों ने खूब गीत मंगल गया तथा बधाइयां बाटी।

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

पत्रकारों ने दी बधाई

बधाई देने वाले पत्रकार साथी दैनिक लाइव न्यूज 24 के प्रधान संपादक सुजीत कुमार चंद्रवंशी, ए एच ओ न्यूज़ के संपादक आरिफ हयात, शाह न्यूज के संपादक लालबाबू साह, पत्रकार पवन कुमार मिश्रा, आज तक के रिपोर्टर सचिन पांडे, समाचार दर्पण 24 परिवार के सभी सहयोगियों तथा अन्य पत्रकार साथियों ने भी बधाई दी तथा नए दांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर शुभकामनाएं दिया है।

बता दें कि श्री साह समाचार दर्पण 24 परिवार के साथ एक लंबे समय तक जुड़े रहे हैं।

इस मौके पर युवा पत्रकार सुजीत कुमार चंद्रवंशी ने राजा को नए जीवन की शुरुआत की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से आपने बहुत कम समय में अपनी पहचान पाई है उसी तरह नए जीवन को भी नई उमंग के साथ निर्वहन करेंगे।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: