संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट- कर्वी सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत कालूपुर (पाही) में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का जमकर बंदरबाट किया जा रहा है वहीं जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों का बिना स्थलीय निरीक्षण किए व बिना सत्यापन किए हुए मनमाने तरीके से भुगतान किया जा रहा है l
ग्राम पंचायत कालूपुर (पाही) में पंद्रहवें है आयोग की धनराशि से इंटरलॉकिंग खड़ंजा का निर्माण कार्य कराया गया है व नाली निर्माण कार्य कराया गया है वहीं मनरेगा योजना से कराए गए कार्यों में खूब धांधली देखने को मिली है l
ग्राम पंचायत कालूपुर (पाही) के मुस्लिम पुरवा में वित्तीय वर्ष2021/22 में मनरेगा योजना से मो शरीफ़ के घर से जमालुद्दीन के घर तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य कराया गया है जिसकी लागत लगभग 5.13 लाख रुपए है वहीं कार्य प्रारंभ की तिथि 15/03/2022 है व कार्य समाप्ति की तिथि 22/03/2022 है इस इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कार्य में कुल मानव दिवस की संख्या 303 है व मनरेगा मजदूरी 204 रूपए दर्शाई गई है वहीं मजदूरी की लागत62 हजार रूपए व सामग्री की लागत 4 लाख पचास हजार रूपए दर्शाई गई है जिसमे सरकारी मानक को दरकिनार कर इंटरलॉकिंग खड़ंजा का निर्माण कार्य कराया गया है l
सबसे बडी सोचने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत कालूपुर (पाही) के मजरे मुस्लिम पुरवा में मो शरीफ़ के घर से जमालुद्दीन के घर तक कराए गए इंटरलॉकिंग खड़ंजा का निर्माण कार्य 21/03/2022 को पूर्ण हो गया था लेकिन इस कार्य का टेंडर 26/04/2022 को पूरी की गई थी जो शासन की नियमावली के विपरीत है l
ग्राम पंचायत कालूपुर (पाही) में मनरेगा योजना व पंद्रहवें वित्त आयोग की धनराशि से कराए गए कार्यों में ग्राम प्रधान व सचिव की मनमानी खूब देखने को मिली है जहां पर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का मनमाने तरीके से बंदरबाट किया गया है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."