Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

ज़मीनी विवाद में एक की ले ली जान और अन्य कई हो गए घायल

40 पाठकों ने अब तक पढा

राजा कुमार साह की रिपोर्ट

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो पक्षों में झड़प हुई है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं कई लोग जख्मी हैं. जिनका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. दो पट्टीदारों के बीच तीन बीघा जमीन को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कृष्णनंदन सिंह के भतीजे मुन्ना सिंह ने बताया कि उसके पिता राम अयोध्या सिंह घर के दरवाजे पर बैठे थे. उसके चाचा सोये हुए थे.उसी समय उनके पट्टीदार नगीना सिंह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लाठी,फट्ठा, लोहे का रड, फरसा और अन्य हथियार लेकर उसके घर के पास आये. घर पर आने के बाद नगीना सिंह के परिवार के लोगों ने घर में घुसकर सारे लोगों को मारने लगे. मुन्ना सिंह के अनुसार घर के सारे लोगों को नगीना सिंह और उनके परिवार के लोगों ने मारा-पीटा.

मारपीट के बाद जख्मी लोगों को लेकर आसपास के लोगों के साथ मोतिहारी अस्पताल में इलाज कराने गए. जहां इलाज के दौरान ही कृष्णनंदन सिंह की मौत हो गई. वहीं राम अयोध्या सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मारपीट के कारण के पूछताछ करने पर मुन्ना ने बताया कि उसके बाबा राजेंद्र प्रसाद सिंह और उनके भाई बाला सिंह में वर्षों पूर्व जमीन का बंटवारा हो चुका है. उसके पिता राम अयोध्या सिंह और चाचा कृष्णनंदन सिंह के बीच कोई विवाद नहीं है. उसने यह भी बताया कि नगीना सिंह उसके पिता के चचेरे भाई हैं, जो जबरन तीन बीघा जमीन पर कब्जा करके उसमें खुद जोत लेते है. इसी बात के विरोध करने पर हमेशा नगीना सिंह का परिवार मारपीट करता है. मुन्ना ने बताया कि दो दिनों पहले जमीन को जबरदस्ती नगीना सिंह ने जोत लिया. खेत जोतने के बाद जब हमारे घर के लोगों ने विरोध किया तो उनलोगों ने फिर घर में घुसकर मारपीट की. इसी मारपीट की घटना में चाचा की मौत हो गई.

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़