Explore

Search
Close this search box.

Search

12 January 2025 5:26 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में झारखंड शिक्षा परियोजना का कार्यक्रम आयोजित

39 पाठकों ने अब तक पढा

संवाददाता- विवेक चौबे

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय स्कूल रुआर 2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी 16 पंचायत के सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, सीआरपी, बीआरपी व विभाग के अन्य कर्मी शामिल हुए। शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी ने कहा कि बच्चों को वापस विद्यालय लाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। 6 से 18 वर्ष तक के बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में सुनिश्चित करना ही एक मात्र उद्देश्य है, जिसके लिए सभी की भागीदारी जरूरी है। नामांकित बच्चों का विद्यालय में ठहराव बहुत जरूरी है। बच्चों व अभिभावकों के मन से कोविड- 19 के भय को दूर करना एक बहुत बड़ा चैलेंज है, जिसे पूरा करना ही होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 20 दिनों तक चलेगा, जो 12 अप्रैल से 4 मई तक चलेगा। इसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रम का शेड्यूल है। 

बीपीओ बिरेन्द्र प्रसाद ने विद्यालय स्तर पर 20 दिनों तक चलने वाले पूरे कार्यक्रमो पर बारी-बारी से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन के कार्यक्रम को करते हुए फोटोग्राफ के साथ प्रतिवेदन बीआरसी कार्यालय को उपलब्ध कराना जरूरी है। शिक्षकों को सांसद प्रतिनिधि राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, शिक्षक विनोद कुमार चंचल व जयराम ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में बीआरपी जय प्रकाश लाल, सीआरपी अरुण कुमार, सतेंद्र नाथ तिवारी, प्रभु राम, जगरनाथ चौधरी, मनोहर कुमार चौबे सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़