प्रशांत झा की रिपोर्ट
पटना सिटी के एक निजी स्कूल के छात्र को शिक्षिका द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की बात सामने आई है। शिक्षिका ने बच्चे को इतना पीटा कि शरीर के ऊपर कई तरह के जख्म हो गए। दर्द से कराहता बच्चा परिजनों के साथ पहुंचा थाने। थाना ने इस मामले में परिजनों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
बताते चलें कि पटना सिटी के बांग्ला कॉलोनी स्थित स्टेशन के नजदीक विकास कुमार की मेडिसिन की दुकान है। उन्होंने बताया कि वे अपने एक बेटे दिव्यांश प्रताप सिंह का नामांकन पटना सिटी के एक विद्यालय में क्लास यूकेजी में 4 दिन पूर्व कराया था।
परिवार के लोगों द्वारा आज दिव्यांश को पहला दिन स्कूल के लिए भेजा गया। दिव्यांश अपने कुछ दोस्तों के साथ क्लास रूम में खेल रहा था। इसी क्रम में विद्यालय की एक शिक्षिका क्लास में पूछी और बच्चे को इस तरह करता देख आग बबूला हो उठी।
फिर क्या था उन्होंने डंडे उठाकर बच्चे को पीटना शुरू कर दिया। शिक्षिका ने बच्चे को इतना पीटा की उसके पीठ पर कई जख्म उभर आए। दर्द से परेशान बच्चा घर पहुंचा और इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन अपने परिवार के लोगों के साथ विद्यालय पहुंचे और विद्यालय में शिक्षिका के इस कार्य को लेकर जमकर विरोध किया। कई लोगों ने बताया कि इस विद्यालय की मान्यता सीबीएसई कि नहीं है इसके बावजूद भी विद्यालय अपने कागजात पर सीबीएसई से मान्यता प्राप्त लिखकर गार्जियन को धोखा दे रहा है।
परिजनों ने इसकी शिकायत चौक थाने से की है। इस मामले को लेकर विद्यालय का पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन काफी प्रयास के बावजूद भी विद्यालय के किसी शिक्षिका या प्रिंसिपल से कोई संपर्क नहीं हो सका।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."