विवेक कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
नानपारा/ बहराइच। न्याय पंचायत बलहा के वरिष्ठ शिक्षक संकुल एवं उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा बलहां के अध्यक्ष जाबिर अली एवं संरक्षक शब्बीर अहमद खान का विदाई सम्मान समारोह उच्च प्राथमिक विद्यालय गुलालपुरवा के प्रांगण में आहूत किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ बी ई ओ बलहा रमन सिंह के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना और माल्यार्पण करके किया गया।
इस अवसर पर दोनों गुरुजनों को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र और पवित्र पुस्तक कुरान देकर उनकी दीर्घायु और स्वस्थ होने की कामना की गई ।
कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शाखा बलहा के मंत्री अनिल श्रीवास्तव एवं विद्वान शिक्षक अमित पांडे ने दोनों गुरुजनों के स्वर्णिम सेवाकाल और साथ बिताए गए पलों की याद ताजा कर के उपस्थित जनसमुदाय की आंखें नम कर दी ।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनों गुरजनो के सादगी सज्जनता और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से अन्य सभी को प्रेरणा लेने की बात कही गई ।
उपरोक्त अवसर पर ए आर पी असलम वारसी, आनंद श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव शैक्षिक महासंघ के जिला प्रवक्ता डी डी पटेल शिक्षक संकुल राम प्रताप, स्वदेश द्विवेदी, राधेश्याम आर्य, पीर अली, साबित अली, सैयद मोहम्मद फारिक, मिर्जा सऊद बेग, इकबाल अहमद, मयंकर सिंह, शिक्षिका बहन श्रीमती अनीता श्रीवास्तव सावित्री वर्मा दुर्गावती प्राथमिक विद्यालय गुलाल पुरवा के समस्त स्टाफ तथा निकट स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के समस्त स्टाफ ग्राम पंचायत के सम्मानित अभिभावक एवं नागरिक गण तथा विभिन्न न्याय पंचायतों से पधारे हुए अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के सफल प्रबंधन का दायित्व माननीय ग्राम प्रधान मेराज खान साहब शम्मो नाज अमित पांडे जी राजेश पुष्कर अनुराग तिवारी जी शोभाराम यादव अलीशा एवं उनके सहयोगी स्टाफ द्वारा निर्वहन किया गया । कार्यक्रम के अंतिम चरण में दोनों गुरुजनों द्वारा आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन देते रहने के आश्वासन के साथ अश्रुपूरित नेत्रों से भावभीनी विदाई कार्यक्रम का समापन किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आगंतुक सभी साथियों का ह्रदय तल की गहराईयो से बहुत- बहुत धन्यवाद l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."