डीपी रात्रे की रिपोर्ट
भाटापारा । जनपद पंचायत के अध्यक्ष को उन्ही के जनपद सदस्यो ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक उनके समर्थन में महज 5 मत 20 मतों के मुकाबले पड़े। अब जनपद में नए अध्यक्ष की नियुक्ति होगी।
आपको बता दें कि भाटापारा जनपद पंचायत में लगभग एक माह से चल रहा उथल पुथल आज समाप्त हो गया। जनपद सदस्यों के द्वारा अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पर 20 जनपद सदस्यों ने दस्तखत किये जबकि समर्थन में मात्र 5 सदस्यों ने दस्तखत किए।
इस बात की जानकारी भाटापारा एस डी एम लवीना पाण्डे पीठा सिन अधिकारी ने दी है आविस्वास प्रस्ताव के लिए 20 जनपद सदस्यों ने की हस्ताक्षर तो 5 जनपद सदस्य विस्वास प्रस्ताव के पक्ष में दस्तखत किए। आपको बता दे कि जैसे ही जनपद में अध्यक्ष के हारने की सूचना जनपद सदस्यों को मिली वे भाटापारा छाया विधायक सुनील माहेश्वरी मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."