मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढवा। कल्याण विभाग के द्वारा संचालित एकलव्य आश्रम आवासीय विद्यालयों में सत्र 2022-23 में नामांकन हेतु आज प्रवेश परीक्षा का आयोजन राजकीयकृत रामासाहू उच्च विद्यालय गढ़वा में किया गया।
केंद्राधीक्षक-सह-प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस केन्द्र में कुल 358 परीक्षार्थियों में 30 छात्र अनुपस्थित रहे।
इस केन्द्र पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।वीक्षण कार्य में केंद्राधीक्षक समेत कुल 28 वीक्षक कार्यरत थे।
विदित हो कि जिले में स्थापित एकलव्य ,आश्रम विद्यालय एवं आवासीय विद्यालयों में वर्ग 6,7 एवं 8 में नामांकन हेतु प्रत्येक वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।इस परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में सहायक अभियंता संजय तुरी, सहायक केंद्राधीक्षक -सह-विज्ञान शिक्षक सुशील कुमार,कल्याण विभाग के अधिकारी/कर्मचारी गण के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकवृन्द सत्येंद्र राम,संजय करमाली,सत्येंद्र पाण्डे,रामचन्द्र राम एवं नरजु राम आदि उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."