Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

यादव समाज की समृद्ध गौरवशाली परंपरा को बनाए रखना आवश्यक – विधायक रामकुमार यादव

20 पाठकों ने अब तक पढा

शंकर यादव की रिपोर्ट

बिलासपुर- आज यादव समाज के दारा यादव युवक -युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन प देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन लालबहादुर स्कूल में किया गया । आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकुमार यादव  विधायक चन्दनपुर एवं विशिष्ट अतिथि शैलेश पांडेय विधायक एंव कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर यादव के द्वारा किया गया। 

युवक -युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि आसदी से रामकुमार यादव ने अपने उद्बोधन कहा कि हमारे यादव समाज का इतिहास हजारों वर्ष पूर्व का रहा है। यादव समाज की समृद्धशाली संस्कृति रही है।  हम अपने समाज गर्व करना है चाहिए समाज की हर वर्ग की चिंता करने वाला यादव समाज का कार्य को सभी वर्ग के लोगों के दारा सदैव सराहा जाता है।  उनके दारा आयोजन समिति को प्रोत्साहित किया गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेश पांडेय जी समाज को आगे बढ़ाने व भवन निर्माण कार्य हेतु 10रू़ लाख की धोषणा की गई।

समाज को सदैव सहयोग करने हेतु सफलता पूर्वक कार्यक्रम की सरहना करते हुए कहा कि युवक-युवती परिचय सम्मेलन वर्तमान में समाज के लिए आवश्यक है। विवाह के पूर्व परिचय होने से एक दूसरे को जानने का अवसर मिलता है जिससे एक सुखी परिवार की शुरूआत होती है।

आज के कार्यक्रम में 100 से अधिक युवतियो ने सहभागिता ली साथ ही इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम आयोजको के द्वारा सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत सम्मान श्री फल – शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर की गई ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामकुमार यादव, शैलेष पांडेय, विधायक बिलासपुर संजय यादव, अजय यादव  लक्ष्मी यादव पार्षद डा. मंतराम यादव प्रीतम अग्रवाल, सुनील, चंदा, हिमांशु, यादव देव चन्द्र डॉ शंकर यादव बंटी यादव गेंद राम यादव शैलेश यादव पार्षद के साथ भोजली महोत्सव समिति के अध्यक्ष यादव एकता समिति के अध्यक्ष शंकर यादव , मानेंद यादव शरद यादव नंदकिशोर यादव , शंकर यादव ,टीकाराम यादव ,शुभम यादव गोपाल यादव महेंद्र यादव राकेश यादव राहुल भरत यादव यादव मुकेश यादव महिला समिति श्रीमती प्रियंका उत्तम यादव पार्षद पूनम यादव सरिता यादव दीपा यादव निशी यादव कू रीना यादव विजयलक्ष्मी यादव दुर्गा संगीता यादव मंजू यादव संतोषी यादव प्रीति यादव प्रियंका ममता यादव , अकीता यादव सकुताला यादव हर्ष लता यादव कल्पना यादव सैकड़ों की संख्या में यादव समाज उपस्थित थे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़