Explore

Search

November 2, 2024 8:55 pm

गातापार में लाखों के विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंची संसदीय सचिव शकुन्तला साहू

7 Views

डीपी रात्रे की रिपोर्ट

बलौदा बाजार।  आज पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गातापार में विकास कार्यों के भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंची छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास कार्य में कोई कमी नहीं की जाएगी,क्षेत्र में विकास तत्परता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं कसडोल विधानसभा क्षेत्र को अव्वल देखना चाहती हूं। इसके लिए क्षेत्र में हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि सुश्री साहू ने गातापार पंचायत में किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें लखन जायसवाल के घर से सूदन वर्मा के घर तक सिसिरोड निर्माण (5 लाख), मालिक राम के घर से दैहान पार होते हुए खेल मैदान तक (5 लाख), गोवर्धन चौक में रंगमंच निर्माण (3 लाख), यादव समाज सामुदायिक भवन के पास कांक्रीटीकरण (1.50 लाख) का भूमिपूजन एवं ध्रुव समाज सामुदायिक भवन के पास आहाता निर्माण (5 लाख) का लोकार्पण शामिल है।साथ ही गांव में महिला स्व सहायता समूहों के तत्वाधान में आयोजित पंच दिवसीय श्री अखण्ड नवधा रामायण समारोह में शामिल हुई व भगवान श्रीरामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि व खुशहाली के लिए आशीर्वाद माँगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अखंड नवधा रामायण हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आधार है। 9 दिनों तक चलने वाले श्री अखंड नवधा रामायण के श्रवण से मानव जीवन कृतार्थ हो जाता है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार , भगवान श्रीरामचंद्र जी के मार्ग, धर्म के मार्ग में चलकर आमजनों के हितार्थ जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।उन्होंने उपस्थित लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी व लाभ लेने प्रेरित किया।

इस अवसर पर सुकालू राम यदु प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस छ. ग., राम ध्रुव जिलाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस ब.बा.,मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस पलारी, श्रीमती जानकी-राम ध्रुव सरपंच , वरिष्ठजन दिलीप साहू, शिवकुमार द्विवेदी, शत्रुहन द्विवेदी, राजनारायण सेन,रामलखन सिन्हा, ओकिष यादव, भुनेश्वरी चौबे, लक्ष्मी चौबे,श्यामा वर्मा, इंदु यादव,रूखमणी सिंह, संतोष जायसवाल, जोगेश्वरी, झाड़ूराम साहू, सद्दाम सिंह लहरे, राजकुमारी महिलांग, अक्ति सेन,पदमा वर्मा, खेलु राम ध्रुव, दुकाल सिंह ध्रुव, चुम्मन जायसवाल, नाथूराम यादव, गेंदराम वर्मा, चतुर सिंह ध्रुव पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."