Explore

Search

November 2, 2024 10:54 pm

चुनाव के उम्मीदवारों को देना होगा रोज के खर्च का पूरा हिसाब

5 Views

नौशाद अली की रिपोर्ट

श्रावस्ती जिले की जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के द्वारा विधानसभा चुनाव को सकुशल कराने के लिए सहायक व्यय प्रेक्षक टीम का गठन किया है। वहीं, अधिसूचना के दिन से ही सहायक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति निर्वाचन क्षेत्र में की जाएगी। सहायक व्यय प्रेक्षक बिना व्यय प्रेक्षक की अनुमति के निर्वाचन क्षेत्र से बाहर नहीं जाएंगे।

सहायक व्यय प्रेक्षक वीडियो सीडी की रिपोर्ट देखेंगे। साथ ही अभ्यर्थी से सम्बन्धित रिपोर्ट एवं शिकायतें पढे़गा और छाया प्रेक्षण रजिस्टर अभ्यर्थी के व्यय रजिस्टर का अध्ययन करेगा।

सहायक व्यय प्रेक्षक छाया प्रेक्षण रजिस्टर व साक्ष्यों के फोल्डर के रख-रखाव का पर्यवेक्षण करेगा। वहीं, सहायक व्यय प्रेक्षक को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा जो व्यय प्रेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे।

उम्मीदवार के खर्चे पर रखेंगे नजर

वहीं, सहायक व्यय प्रेक्षक व्यय अनुवीक्षण टीमों प्रत्येक अभ्यर्थी के सम्बन्ध में व्यय से सम्बन्धित रिपोर्टं आदेश प्राप्त कर लिए गए हैं। अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय के दिन-प्रतिदिन के लेखाओं में उचित रूप से दर्शाए गए है।

भ्रष्ट आचरण की शिकायत होने पर वे जल्द कार्रवाई के लिए उड़न दस्तों को हस्तान्तरित कर व्यय प्रेक्षक को सूचित करेगा। वहीं, उड़नदस्तों द्वारा यदि कार्रवाई नही की जाती है तो इसे व्यय प्रेक्षक के नोटिस में लाएगा, जो बदले में आयोग को भी रिपोर्ट करेगा। एक प्रति मुख्य निर्वाचन अधिकारी को देंगे।

व्यय प्रेक्षक को रोजाना दी जाएगी रिपोर्ट

सहायक व्यय प्रेक्षक सभी दैनिक रिपोर्ट संलग्न व्यय प्रेक्षक को भी प्रस्तुत करेगा।वही व्यय प्रेक्षक जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेगा।

समय समय पर सहायक व्यय प्रेक्षक अभ्यर्थी के रजिस्टर का निरीक्षण करेगा एवं किसी भी प्रकार के व्यय छुपाने पर इसकी रिपोर्ट व्यय प्रेक्षक को देगें।

सहायक व्यय प्रेक्षक आयोग को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने में व्यय प्रेक्षक व जिला निर्वाचन अधिकारी की सहायता करेगा। सहायक व्यय प्रेक्षक व्यय प्रेक्षक के तीसरे दौरे के दौरान उपस्थित रहेगा एवं उनकी सहायता करेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."