Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 4:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

PMJJBY योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चर्चा में है यह बैंक

68 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश सूद की रिपोर्ट

अमृतसर। देश के हर आदमी तक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) शुरू की थी, जिसमें साल में सिर्फ 330 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का बीमा मिल जाता है। (PMJJBY Benefits) इस स्कीम का नाम है- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना।

पीएमजेजेबीवाई 18 से 50 वर्ष के आयु समूह वाले उन व्य क्तियों के लिए उपलब्धी है जिनके पास एक बैंक खाता हो और जो इस योजना से जुड़ने/अपने खाते से ऑटो-डेबिट के लिए सहमति देते हैं । 2 लाख रूपये का जीवन सुरक्षा 1 जून से 31 मई तक की एक वर्ष की समयावधि के लिए है और यह नवीकरणीय है। इस योजना के तहत, किसी भी कारणवश बीमाकृत व्य क्ति के मृत्युा के मामले में जोखिम सुरक्षा 2 लाख रूपये का है। प्रीमियम की राशि प्रति वर्ष 330 रूपये है।

अजनाला अमृतसर का निवासी हरमिंदर सिंह की माता के नाम से पंजाब नेशनल बैंक बिछौआ शाखा में एक खाता पिछले सालों से चल रहा आ। PMJJBY योजना के तहत इस खाते में पिछले दो सालों से खाताधारक द्वारा 330 रुपए की वार्षिक किश्त भी जमा की जा रही थी। विगत माह मई 2021 में हरमिंदर की माता का देहांत हो गया। बैंक कर्मियों की कार्यप्रणाली की बेहतरी कहें या सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प, उक्त मृतक को सिर्फ एक माह के अंदर जीवन बीमा की रकम दिलाई गई। बैंक की इस जनहित कार्य की इलाके में चर्चा हो ही रही है वहीं दूसरी ओर शाखा के कर्मचारियों की लोग तारीफें भी कम नहीं कर रहे हैं।

बैंक के शाखा प्रमुख नीरव कुमार ने बताया कि उनकी शाखा के माध्यम से लोगों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिल सके इसके लिए हमारी शाखा के सभी कर्मचारी कृत-संकल्प है। शाखा के गगनदीप कटोरिया, प्रवीन कुमार, दिलबाग सिंह, जसविंदर सिंह, हीरा सिंह, कुलदीप सिंह, अर्शप्रीत सिंह, सुखविंदर कौर और पिंकी शर्मा की शाखा के सभी खाताधारकों ने सराहना की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़