
औरैया जिले के इंजीनियर मोहित यादव ने होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। सुसाइड वीडियो में पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक उत्पीड़न और झूठे मुकदमों का लगाया आरोप। पढ़ें पूरी खबर।
ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
औरैया। रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। औरैया जिले के रहने वाले इंजीनियर मोहित यादव का शव होटल के कमरा नंबर 101 में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन मिला, जिसमें दो मिनट लंबा एक सुसाइड वीडियो था। इस वीडियो में मोहित ने स्पष्ट शब्दों में अपनी पत्नी प्रिया यादव और ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताड़ना, संपत्ति हड़पने और झूठे मुकदमों में फंसाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो
बताया जा रहा है कि मोहित यादव ने होटल के कमरा नंबर 108 में आत्मघाती कदम उठाने से पहले यह वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में उसने कहा कि उसकी शादी प्रेम विवाह थी और बिना किसी दहेज के संपन्न हुई थी। सात साल के प्रेम संबंध के बाद दोनों ने शादी की थी, लेकिन शादी के बाद परिस्थितियाँ पूरी तरह बदल गईं।
पत्नी के गर्भपात और गहनों पर कब्जे का आरोप
मोहित ने वीडियो में भावुक होते हुए कहा कि उसकी पत्नी का जब शिक्षक पद पर चयन हुआ, तब उसके ससुराल वालों ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने कथित रूप से पत्नी का गर्भपात कराया और उसके गहनों पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा, मोहित पर मकान और अन्य संपत्तियों को पत्नी के नाम करने का भी दबाव बनाया जा रहा था।
जान से मारने और दहेज केस में फंसाने की धमकी
मोहित ने वीडियो में आरोप लगाया कि यदि वह ससुराल वालों की बात नहीं मानता, तो उसे झूठे दहेज उत्पीड़न के मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। इतना ही नहीं, उसकी पत्नी के भाई ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसने भावुक स्वर में कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला, तो उसकी अस्थियों को किसी नाले में बहा दिया जाए।
अंतिम बार भेजा भाई को वीडियो
मोहित के भाइयों ने बताया कि वह शुक्रवार को घर से कोटा जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन उसने इटावा में रुकने की सूचना दी थी। शनिवार सुबह करीब छह बजे उसने अपने भाई को यह वीडियो भेजा और फिर उसका फोन बंद हो गया। दिनभर परिवार उसकी तलाश करता रहा, लेकिन देर रात पुलिस से उसकी आत्महत्या की खबर मिली।
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, सुसाइड वीडियो और अन्य दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मोहित का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के वास्तविक कारणों की पुष्टि वीडियो और गवाहों के बयान के आधार पर की जाएगी।
यह मामला केवल आत्महत्या का नहीं बल्कि एक गंभीर पारिवारिक उत्पीड़न और सामाजिक त्रासदी का प्रतीक बन गया है। अब देखना यह है कि क्या मोहित यादव को न्याय मिलेगा या यह मामला भी अनगिनत फाइलों की धूल में दबकर रह जाएगा।