भ्रष्टाचार पर गरजी लोक जनशक्ति पार्टी, एक हफ्ते में कार्रवाई की मांग

147 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार के नेतृत्व में आजमगढ़ के कलेक्ट्री, कचहरी, नगर पालिका रोड स्थित पार्टी कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा के अनैतिक कार्यों से समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

शिवमोहन शिल्पकार ने स्वास्थ्य, चिकित्सा, समाज कल्याण, राजस्व, बिजली विभाग, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण, नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में फैले भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने भू-माफियाओं, भ्रष्टाचारियों, कालाबाजारियों, अत्याचारियों और दुराचारियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने एक सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की, तो राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन, शासन और सरकार की होगी।

प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रमुख लोग

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष साहब लाल सरोज, जिला महासचिव राम नगीना धरकार, पूर्व महाप्रधान आज़म नाऊ, सिकंदर गौतम, आयुष चौहान, जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम, संजू गोंड, संगीता भारती, सरिता चौहान, बिंदु चौहान, सोनमती देवी, नूर सबा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top