Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 10:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

आपदा प्रभावितों को राहत: विधायक ने जनहानि, पशुहानि और मकान क्षति के लिए वितरित की राशि

14 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

बलरामपुर। जिले में डीएम के निर्देश पर जिले की तीन प्रमुख तहसीलों—बलरामपुर सदर, उतरौला, और तुलसीपुर—में आपदा राहत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत आपदा से प्रभावित लोगों को कुल एक करोड़ 83 लाख 32 हजार रुपए की सहायता राशि वितरित की गई। इसमें जनहानि के पीड़ित 45 लोगों को 1 करोड़ 81 लाख रुपए, पशुहानि के 8 पशुपालकों को 2 लाख 32 हजार रुपए और 246 मकानों की क्षति के प्रभावितों को क्षतिपूर्ति शामिल है।

सदर तहसील सभागार में विधायक पलटू राम, तुलसीपुर तहसील सभागार में विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, और उतरौला तहसील में विधायक राम प्रताप वर्मा ने राहत राशि वितरित की। 

विधायक पलटू राम ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितों की मदद में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हर आपदा प्रभावित व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर राहत प्रदान की जा रही है। 

विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में त्वरित कामकाज की सराहना की और बताया कि हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित सभी लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा चुकी है। 

विधायक राम प्रताप वर्मा ने भी इस बात की पुष्टि की कि सरकार आपदा पीड़ितों की मदद के लिए हमेशा तत्पर है और मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार राहत राशि 24 घंटे के भीतर वितरित की जा रही है।

सभी पीड़ितों को यह सहायता राशि ई-पेमेंट के माध्यम से उनके खातों में भेजी गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़