Explore

Search

November 2, 2024 3:03 pm

मिड डे मील में 40 बच्चों के लिए मात्र 2 किलो आलू… ! दूध और फल?….कोई जानता भी नहीं… .!! 

4 Views

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ। जिले के कोपागंज थानाक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय औलिया में मिड डे मील योजना की स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहाँ पर बच्चों को न तो पर्याप्त भोजन दिया जाता है और न ही दूध और फल का वितरण किया जाता है। 

विद्यालय की अध्यापिका ने बताया कि ग्राम प्रधान मिड डे मील की व्यवस्था करते हैं, लेकिन प्रधान द्वारा कभी भी उचित मात्रा में भोजन नहीं बनवाया जाता। उदाहरण के लिए, 40 बच्चों के लिए कुल 6 किलो आलू की आवश्यकता थी, परंतु प्रधान ने केवल 1 किलो आलू और 250 ग्राम सोयाबीन भेजा, जो कि पूरी तरह से अपर्याप्त था। इसके अलावा, फल और दूध का वितरण भी कभी नहीं किया जाता।

विद्यालय की स्थिति और भी बदतर है। जब ग्रामीण विद्यालय में पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि पूरे विद्यालय में गंदगी फैली हुई थी और रसोई घर में भी साफ-सफाई का अभाव था। रसोइया आलू धोने के बाद उसी पानी से सोयाबीन भी धो रहा था, जो स्वास्थ्य और सफाई के मानकों के खिलाफ है।

इसके अतिरिक्त, कक्षाओं में “हर घर जल” योजना का पाइप रखा हुआ था, जिससे बच्चों को पढ़ाई में काफी दिक्कत हो रही थी। पाइप की उपस्थिति से कक्षाओं में असुविधा उत्पन्न हो रही थी और पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."